पढ़ने का जुनून हो तो इंसान क्या से क्या नहीं कर सकता. चाहे वह छोटा बच्चा हो या बड़ा, जिसने अपने मन में ठान लिया कि उससे लाइफ में कुछ करना है तो वो करके दिखा ही देता है. आज एक ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसने महज 11 साल उम्र है. उसने 2020 में लॉकडाउन में इतना पढ़ाई किया की अब वो लोगों को पढ़ाने लगा. जी हां, यह बात बिल्कुल सच है इस बात को सच साबित कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले सारीम खान ने. तो चलिए इस वंडर किड्स के बारे में जानते हैं.
सारीम खान का जन्म 14 अगस्त 2010 को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के अवरही गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम मोहसिन खान है, जो प्राइवेट टीचर हैं और माता जन्नत भी प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है. सारीम खान की एक बहन भी है, जो उनसे बड़ी है. उनकी बहन का नाम कशिश खान है, जो कक्षा 9 में पढ़ती है.
सारीम खान के जीवन में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब कोरोना से लाखों लोग मर रहे थे, जिसके देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया लेकिन सारीम ने इसका बाखूबी फायदा उठाया. बताया जाता है कि उसके अंकल ने उसे अपनी 20 साल पुरानी बुक्स दी, जो फिजिक्स की थी. सारीम उस बुक्स में वैज्ञानिक हॉकिंस से काफी प्रभावित हुआ. उसके बाद से उसे फिजिक्स में काफी दिलचस्पी लगी तब से लगातार फिजिक्स की एक से एक बुक पढ़ रहा हैं. सारीम खान के रूम में फिजिक्स के सैकड़ों ऐसे किताब मिलेगी जो अधिकांश फिजिक्स की है और वह समय समय पर उन किताब को पढ़ता रहता है.
सारीम का कहना है कि लोग ट्यूशन के पीछे भागते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप ट्यूशन ही जाए. आप घर पर सेल्फ स्टडी करके नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं. उसका मानना है कि अगर आप ट्यूशन जाओगे तो टीचर जो पढ़ाएंगे वही ज्ञान मिलेगा, लेकिन हम सब घर पर स्टडी करेंगे तो ढेर सारी चीजें सीखेंगे. हमें खुद से चीजों को एनालाइज करेंगे, एक्सप्लोरेशन होगा और जिस सवाल का जवाब ना आए तो उसे इंटरनेट पर सर्च करें. सारीम आगे बताते हैं कि जितनी ज्यादा बुक्स पढ़ेंगे, उतना ज्यादा ब्रेन डेवलप होगा और लगातार पढ़ते रहे.
सारीम के पिताजी का कोरोना में आर्थिक स्थिति खराब हो गया था, क्योंकि जिस स्कूल में पढ़ाते थे उस स्कूल में पेमेंट आना बंद हो गया था तभी से उन्होंने सारीम की पढ़ाई करवाने में ज्यादा वक्त दिया. वह हर वक्त सारीम को गाइड करते रहे, तब जाकर उससे फिजिक्स का इतना नॉलेज मिला.
मोहसिन खान के मुताबिक यह बाकी बच्चों से अलग है अगर मैं सारीम से कहूं कि चलो बेटा शॉपिंग करने चलते हैं. लेकिन उसका जवाब हमेशा यही रहता है कि पापा मेरा टाइम वेस्ट होगा. कुछ भी काम करने के लिए कहो, लेकिन हमेशा एक ही उत्तर देगा और पापा मुझे पढ़ाई करना है.
सारीम सिर्फ खुद ही नही पढ़ता है बल्कि यूट्यूब पर लोगो को पढ़ाता भी है. उसके चैनल का नाम एसके वंडर किड्स है, जहां पर 600 से ज्यादा भौतकी से जुड़े वीडियो अपलोड कर दिया है. सारीम और उनकी बहन कशिश दोनों एक दूसरे का वीडियो बनाते हैं और अपलोड करते हैं. आपको बता दूं कि कशिश 13 साल की है, वाह भी सारीम की तरह इंटेलिजेंट है. वह इलेवंथ ट्वेल्थ की मैथ्स की किताबें सॉल्व करती है.
कशिश को शुरुआत में मैथ काफी कठिन लगती थी लेकिन उनके पिता ने उसे समझाया कि जो चीज तुम्हें कमजोर करती है, उसे अपनी ताकत बना लो तब से लगातार गणित की प्रैक्टिस करती है. कशिश ने इतना मैथ बना लिया कि वह इलेवंथ ट्वेल्थ की इंटरमीडिएट की गणित बनाती है.
सारीम सबसे ज्यादा फेमस तब हुआ, जब सुपर 30 के डायरेक्टर आनंद सर ने उनकी वीडियोस को अपनी आईडी में अपलोड किया था. उसने बताया कि उसी समय से लोगो की काफी कॉल और मैसेज आते रहते हैं और मुझसे कुछ जानने की कोशिश करते हैं. सारीम आनंद सर से काफी प्रभावित है. उसका कहना है कि आनंद सर बच्चों को निशुल्क पढ़ाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सारीम आनंद सर से फोन पर बातचीत करते रहता है. वह बड़ा होकर साइंटिस्ट बनना चाहता है और भारत के लिए इस फील्ड नोबेल पुरस्कार जीतना चाहता है.
सारीम को ध्यान से देखेंगे तो यह बच्चा लिटिल आइंस्टीन जैसा प्रतीत होता है, तभी तो इंकजॉइड जैसे फाउंडेशन ने सारीम को फिजिक्स के क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया. उन्होंने इससे लिटिल आइंस्टीन का दर्जा दिया, तब से ही लोग सारीम को लिटिल आइंस्टीन बुलाते हैं. हालांकि, उन्हें वंडर किड्स भी कहा जाता है, क्योंकि सारीम ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम में ही वंडर किड्स लगाया है. अगर आप सारीम के यूट्यूब चैनल ओपन करोगे, तो वहां पर 11th– 12th की फिजिक्स के साथ, जेई मैंस एडवांस के क्वेश्चन सॉल्व किए मिलेंगे. सारीम बहुत ही आसानी से क्वेश्चन को सॉल्व कर देता है.
सारीम ने इतनी वीडियो अपलोड की ताकि सभी लोग फिजिक्स के क्वेश्चन सॉल्व कर पाए, सारीम के वीडियो लोग ध्यान से पढ़ते हैं और सीखते हैं. उसका चैनल इतना फेमस हो गया कि आज 2 लाख सब्सक्राइबर के निकट पहुंच गया है. उसे यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन भी प्राप्त हुआ है, जिसकी वीडियो उसने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
सारीम को कई जगहों पर बुलाया जाता है, ताकि छोटे से लेकर बड़े लोग उनसे कुछ सीख सके. आपको बता दूं कि वह बेधड़क अंग्रेजी बोलता है. उसकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी स्ट्रांग है. जब भी कहीं स्टेज पर जाता है तो लोग उससे यही सवाल पूछते हैं कि इतने सारे लोग के बीच में तुम्हें नर्वस नहीं होटी, उसका एक ही जवाब रहता है, नहीं. हालांकि, उसने यह भी बताया कि शुरुआत में उसे हेसिस्टेशन होती थी फिर इसकी आदत हो गई, जिस तरह फिजिक्स की लत लग गई.
कहते हैं ना ‘प्रैक्टिस इज द मैन परफेक्ट’ आज वाकई में इन दोनों भाई बहन ने फिर से सच साबित कर दिखाया और दुनिया में अलग ही पहचान बना रहे हैं. मुझे उम्मीद है, आने वाले समय में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
Do you mind if I quote a couple of your articles as long asI provide credit and sources back to your website?My blog site is in the very same niche as yours and my users would certainly benefit from some of the information you present here.Please let me know if this okay with you. Thanks!