गूगल से कानूनी लड़ाई का सामना कर रहे, vanced app को लोग डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। vanced app के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा कि– “vanced को बंद कर दिया गया है, आने वाले दिनों में इस वेबसाइट से डाउनलोड लिंक को हटा दिया जाएगा। हम जानते हैं कि यह कुछ ऐसा है, जिसे आप सुनना नही चाहते हैं। लेकिन कुछ ऐसा है जो हमें करने की आवश्यकता है। वर्षों से हमारा समर्थन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।”
Vanced app डेवलपर ने यह भी बताया कि आप इसे डाउनलोड तो नहीं कर सकते। हालांकि, इसका यूज़ कर पाएंगे लेकिन एक समय आएगा अचानक यह ऐप काम करना बंद कर देगा।
Youtube vanced ऐप एक संशोधित संस्करण है, जो यूजर को कई सुविधा मुहैया कराता है। यूजर काफी समय से उपयोग कर रहे थे और काफी संतुष्ट थे।
इस ऐप को डाउनलोड करने से यह फायदा होता था कि यूट्यूब पर सभी वीडियोस ऐड को ब्लॉक करने की अनुमति देता है। vanced app में एक ब्लैक थीम का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
इस ऐप में आपको लाइव स्ट्रीमिंग करने पर ढेर सारी सुविधा मिलता है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी खामियां यह थी कि यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते थे और आप तो जानते ही हैं अगर दूसरे जगह से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करते है तो इसमें डेटा चोरी होने का खतरा रहता है। शायद यह भी वजह होगा, जिस कारण इस ऐप को बंद करने पर मजबूर कर दिया।
यूट्यूब का यूज करते समय हमे ये लगता है कि यूट्यूब के साथ साथ दूसरा एप्लीकेशन भी use करें। लेकिन यह संभव नहीं हो पाता था। लेकिन vanced app की वजह से यूट्यूब के साथ-साथ दूसरे ऐप को भी यूज कर सकते है। यही नहीं स्मार्टफोन की स्क्रीन को बंद होने के बाद भी इस ऐप के द्वारा बैकग्राउंड में आवाज सुनाई देता था। लेकिन आईओएस यूजर को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह सुविधा आईओएस में नहीं मिलती थी।
दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें और ऐसी ही जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें।