बिहार में बीते 3 दिनों से धूमधाम से छठ मनाया जा रहा था लेकिन छठ पूजा के चौथे दिन भोजपुर से ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर सभी लोग हक्के बक्के हो गए किसी को समझ में ही नहीं आ रहा था की आखिर यह सब कैसे हो गया, आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, भोजपुर के संदेश थाना अंतर्गत सारीपुर गांव से बुरी खबर सामने आई है, जहां पर एक बालक की मौत हो गई साथ ही उस बालक को बचाने गए युवक की हालत गंभीर हो गई. मृत बालक का नाम रोहित कुमार है, जिसकी उम्र महज 10 साल थी रोहित के पिता का नाम संतोष साह है, जो बकरी गांव वार्ड नं 12 निवासी है. परिजन लोग बहुत दुखी हैं और सदमे में है. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उनका बेटा इस दुनिया को छोड़ कर चला गया. माता-पिता का बुढ़ापे का सहारा चला गया. वही, मृत बालक के बचाने वाले युवक की उम्र 25 साल है, जो चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा तापा निवासी स्वर्गीय जगदीश राम का पुत्र है. घायल युवक का नाम धीरज कुमार है, जिसे आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. धीरज कुमार का अभी भी पटना में इलाज चल रहा है.
आपको बता दूं कि रोहित कुमार छठ पूजा के दौरान अपने दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने के लिए कूद गया. धीरज कुमार अपने परिजन के छठ पूजा में सम्मिलित थे जैसे ही उन्होंने बालक को डूबते हुए देखा, वे नदी में कूद गए. साथ ही उनका भाई प्रेमचंद भी कूद गया, लेकिन बालक की तो मृत हो गई परंतु बचाने गई धीरज कुमार की हालत नाजुक है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.