खेल दुनिया

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना 100वां गोल अपने दिवंगत बेटे के नाम किया

खबर शेयर करें

मैनचेस्टर यूनाइटेड के फॉरवर्ड क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने शनिवार को आर्सेनल के खिलाफ गोल करने के बाद, इसे अपने नवजात दिवंगत बेटे को समर्पित किया. रोनाल्डो ने 34वें मिनट में गोल करने के बाद आसमान की ओर देखा. रोनाल्डो ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और साथ में कैप्शन में दिल वाला इमोजी पोस्ट किया.

Image source: Instagram/Christiano ronaldo
दरअसल, 23 मार्च को हुए मुकाबले में आर्सेनल और मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम आमने-सामने थी. शुरूवात में आर्सेनल ने बढ़िया प्रदर्शन दिखाते हुए 0–2 का स्कोर खड़ा किया था. वहीं, क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से खेलते हुए 34वें मिनट में एक शानदार गोल किया, जिसे नेमांजा मैटिक ने रोनाल्डो को पास किया था. इसके बाद रोनाल्डो ने तेजी से गोलकीपर आरोन राम्सडेल के बगल से गेंद जा गिरी तब जाकर 1–2 का स्कोर खड़ा हो पाया. परंतु, अंत में आर्सेनल ने शानदार पारी दिखाते हुए 1–3 से मुकाबला जीता. हालांकि, रोनाल्डो की टीम भले ही यह मैच हार गई. परंतु रोनाल्डो ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोनाल्डो पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लिगा और प्रीमियर लीग में 100–100 गोल किया. आपको बता दें कि रोनाल्डो ने 100वां गोल कि,या परंतु अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. अगर वे अपनी टीम को जीत दिला देते तो इसकी खुशी दुगनी हो जाती. इसी मैच के दौरान रोनाल्डो ने अपना 100वां गोल, दिवंगत बेटे को समर्पित किया.
गौरतलब है, कुछ दिन पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जुड़वा बेटे की मौत हो गई थी केवल उनकी बेटी बच पाई थी.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

2 Replies to “क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना 100वां गोल अपने दिवंगत बेटे के नाम किया

  1. After reading your article, it reminded me of some things about gate io that I studied before. The content is similar to yours, but your thinking is very special, which gave me a different idea. Thank you. But I still have some questions I want to ask you, I will always pay attention. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *