टेक्नोलॉजी भारत

ये है 16 यूट्यूब चैनल, जिन्हे सरकार ने दुष्प्रचार फैलाने के चलते ब्लॉक कर दिया

खबर शेयर करें

सरकार ने सोमवार को बताया कि भारतीय की राष्ट्रीय सुरक्षा विदेशी संबंधों और सार्वजनिक आदेश से संबंधित दुष्प्रचार प्रधानों को लेकर 16 युटुब चैनल को ब्लॉक किया गया. इन 16 यूट्यूब चैनल में से 10 भारत से संचालित हो रहे थे वहीं पाकिस्तान से 6 चैनल संचालित हो रहे थे. आखिर सरकार ने किन किन चैनलों को ब्लॉक किया ? आइए जानते हैं इन चैनल के नाम, जिन्हें सरकार द्वारा ब्लॉक किया गया.

16 यूट्यूब चैनल के लिस्ट देखें, जिसे सरकार ने ब्लॉक किया

1. Saini education research– इस चैनल के 59,700 सब्सक्राइबर है. वही, व्यूज की बात करें तो 58 लाख से ज्यादा बार इस चैनल के वीडियो को लोगो ने देखा था.
2. Hindi mein dekho –इस चैनल के कुल सब्सक्राइबर मेंबर तीन लाख 53 हजार थे. यह चैनल बहुत ही फेमस चैनल था इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि 2 दशमलव 5 करो उससे भी ज्यादा बार इस चैनल के वीडियोस लोगों ने देखे थे.
3. Technical yogendra – इस चैनल पर 3 लाख के करीब सब्सक्राइबर थे वही 80 लाख से ज्यादा बार योगेंद्र के चैनल को देखा गया था.
4. Aaj te news – इस चैनल पर 32 लाख से ज्यादा बार देखा गया था परंतु इसके सब्सक्राइबर के बारे में जानकारी नहीं है.
5. SBB news –यह चैनल सबसे ज्यादा प्रसिद्ध था क्योंकि 16 करोड़ से भी ज्यादा बार इस चैनल के वीडियोस लोगों ने देखे थे.
6. Defence news 24×7– एक करोड़ से ज्यादा बार ऐसा नल के वीडियोस लोगों ने देखे थे. इस चैनल के सब्सक्राइबर के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई.
7. The study time – इस चैनल के कुल सब्सक्राइबर 365000 थे यह चैनल की बहुत फेमस था क्योंकि इस चैनल के कुल वीडियोस के व्यूज 5 करोड से भी ज्यादा थे.
8. Latest update –यह चैनल भी बहुत परेशान था क्योंकि चैनल का न्यूज़ का अंदाजा इसी बात से लगा लूं से अब तक 3 को से भी ज्यादा लोगों ने इस चैनल के वीडियोस देखे थे.
9. MKK tv live – इस चैनल के यूट्यूब पर 26700 सब्सक्राइब अर्थ है वहीं अगर चैनल के की व्यूज की बात करें तो 20 लाख के करीब व्यूज थे.
10. Tahaffuz –E –Deen इंडिया– इस चैनल कुल सब्सक्राइबर 730000 थे वही, चैनल के व्यूज 10 करोड़ से भी ज्यादा थे.
भारत के 10 यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या की बात करे तो 2.2 मिलियन से भी लोगो ने चैनलों को सब्सक्राइब किए थे. हवाई टोटल न्यूज़ की बात करें तो 42 करोड़ से भी ज्यादा चैनल पर व्यूज थे.

6 पाकिस्तान से संचालित किए जा रहे थे

11.AJtak pakistan– 6 लाख से ज्यादा इस सड़क पर क्यों उसके इस साल की सबसे बड़ी जानकारी अब तक नहीं मिली.
12. Discover point– यूट्यूब पर इस चैनल को 70600 सब्सक्राइबर्स थे. वही, व्यूज एक करोड़ से भी ज्यादा थे.
13. Reality checks– 22 लाख से ज्यादा व्यूज थे. इस चैनल के सब्सक्राइबर की जानकारी नहीं मिल पाई.
14. Kaiser khan– 4 करोड़ से ज्यादा इस चैनल पर फ्यूज थे वॉइस सब्सक्राइबर की बात करें तो 5 लाख के करीब लोगो ने सब्सक्राइब किए थे.
15. The voice of asia – इस चैनल पर तीन करोड़ से भी ज्यादा व्यस्त हैं. हालांकि, इस चैनल के सब्सक्राइब की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई.
16. Bol media bol– यह सबसे फेमस अब तक का चैनल इस चैनल पर 1.1 मिलीयन सब्सक्राइबर्स और उसक मामले पर भी यह चैनल सबसे आगे है अब तक इस चैनल
 पर 16 करोड़ व्यूज आए थे.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने वाले 16 YouTube चैनलों को ब्लॉक कर दिया है. 
इससे पहले भी 5 अप्रैल को भी सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने वाले 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया था. पिछली बार इन यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या 260 करोड़ से अधिक थी. इससे अंदाजा लगा लीजिए कि यह लोग कितना दुष्प्रचार फैलाए होंगे.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *