करोना महामारी अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. अब 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड-19 की परी प्रिकॉशन डोज लगा सकेंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर वाले प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए अपने निजी टीकाकरण केंद्र पर जाए और इस बूस्टर डोज को लगवाएं. हालांकि, प्रिकॉशन डोज 10 अप्रैल से मिलना चालू होगा, जिसमे अभी 2 दिन का वक्त है.

|
Image source: getty images |
18 वर्ष से ऊपर लोग बूस्टर डोज लगवा सकेंगे
आपको बता दूं कि यह बूस्टर डोके पहले सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लिए अनुमति दी गई थी. लेकिन अब 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे. कुछ दिनों बाद 15 से 18 वर्ष के लोगों को भी अनुमति मिलेगी, लेकिन जब तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग 50% डोज लग नही जाती हैं, तब तक 15 से 18 वर्ष के उम्र को अनुमति नहीं मिलेगी.
बूस्टर डोस लगवाने हेतु आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है, साथ ही आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. यही नहीं, जो भी व्यक्ति बूस्टर डोज लगाएंगे, इससे पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपने कोविड-19 की दूसरी खुराक 9 महीने पहले लगाई हो, वरना आप इस बूस्टर डोस को नहीं लगा सकते.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारत में टीकाकरण अभियान वर्ष 2021 में 16 जनवरी से लगना शुरू हुआ और अब तक 110 करोड़ से भी ज्यादा कोविड 19 की डोज लगाई जा चुकी है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.