तमिलनाडु के 18 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी विश्वा दीनदयालन कि रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. नेशनल चैंपियनशिप खेलने जा रहे तमिलनाडु के टॉप टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने देश के लिए कई पदक जीते थे लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो गई.
दरअसल, विश्वा 83वीं सीनियर नेशनल और इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए स्विफ्ट डिजायर कार से गुवाहाटी से शिलांग जा रहे थे. उनके साथ तीन अन्य लोग भी थे, जिनका नाम रमेश संतोष कुमार, अविनाश प्रसन्नाजी श्रीनिवासन और किशोर कुमार थे, इन 3 लोगों की हालत अभी नाजुक है.
पुलिस के हवाले से यह खबर मिली है कि विश्वा दिनदयालन जब कार से जा रहे थे तब पीछे से आ रही 12 पहिया ट्रक, उनकी कार से टकरा गई, जिसके बाद वह कार 50 मीटर की खाई में गिर गई. आपको बता दूं कि उनकी मौत मेघालय के रि–भोई जिले के एनएच 6 सड़क पर हुई. उनकी मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, सभी लोग शोक में डूबे हुए हैं. उनको समझ में नही आ रहा की विश्वा इस दुनिया से चला गया.
कई दिग्गज नेताओं ने विश्वा दीनदयालन के निधन पर शोक व्यक्त किया. किरण रिजिजु ने ट्विटर पर लिखा–”यह जानकर बहुत दुख हुआ कि तमिलनाडु के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी दीनदयालन विश्व की मेघालय के री-भोई में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई. वह 83वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए शिलांग जा रहे थे. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.”
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.