भारत शिक्षा-रोजगार

खुशखबरी: 2021 मैट्रिक स्कॉलरशिप के 10000 रुपए, खातों मे आना शुरू हुआ छात्र ऐसे चेक करें

खबर शेयर करें

पिछले एक साल से विद्यार्थी इस समय के इंतज़ार में थे की कब मैट्रिक स्कॉलरशिप 2021 उनके खाते तक पहूँचेगा. अब उन छात्रों का इंतज़ार खत्म हो चुका है, क्योंकि एक साल के इंतज़ार के बाद कई छात्रों के खाते में ₹10000 रुपए आने शुरू हो गया हैं. अगर आपके खाते में नहीं आया है तो आप चिंता न करें, इस पोस्ट में आपको पता चल जाएगा की आपके खाते में कब आएंगे पैसे, आइए जानते हैं.

स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के इतने दिन बाद आएगा पैसा

जैसा की सब कोई जानते हैं की साल 2021 में मैट्रिक की परीक्षा हुई थी और मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल 2021 में प्रकाशित हुआ था. रिजल्ट निकलने के बाद छात्र इंतज़ार कर रहे थे की स्कॉलरशिप फॉर्म कब आएगा, परंतु साल 2021 में बिहार बोर्ड ने फॉर्म जारी नहीं किया, बल्कि साल 2022 में मार्च महीने में फॉर्म जारी हुआ. फॉर्म भरने के बाद फिर दो महीने का इंतज़ार हुआ उसके बाद अब पेमेंट आना शुरू हुआ है. पेमेंट का प्रूफ हम आपके साथ शेयर कर रहे है. ये एक छात्र के बैंक खाते के SMS का स्क्रीनशॉट है.

इस दिन आएगा मैट्रिक स्कॉलरशिप 2021 का पेमेंट।Matric Scholarship 2021

वैसे तो मैट्रिक स्कॉलरशिप 2021 का पेमेंट आना शुरू हो चुका है लेकिन अभी उन्ही छात्रों के पास जा रहा है जिन्होंने मार्च के शुरुआत में हीं जब फॉर्म निकला था उस समय अप्लाइ किया था, और जिनका नाम रेडी फॉर पेमेंट लिस्ट नंबर 1 में है, उन्ही छात्रों का पेमेंट आ रहा है. अभी तक बिहार बोर्ड ने तीन लिस्ट जारी किया है, जिसमें से सिर्फ पहला लिस्ट में जिनका नाम है उनका पेमेंट डन हो रहा है. पहले और दूसरे लिस्ट मे नाम आए छात्रों के सत्यापन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल थी तो उनका पेमेंट 28 या फिर 29 से आने शुरू हुए हैं और जिनका नाम तीसरे लिस्ट में है उनके सत्यापन की अंतिम तिथि 9 मई तक है तो 9 मई के 15 से 20 दिनों के अंदर आ जाएगा, अगर कोई गड़बड़ी नहीं होती है तो.

ऐसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक

लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए हमने जो प्रोसेस बताया है उसे फॉलो करें, उसके बाद आप आपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं.
स्टेप 1: पहले बिहार मैट्रिक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएँ
स्टेप 2: फिर ‘Important Links’ के नीचे लाल रंग में दिख रहे टेक्स्ट पर क्लिक करें जिसमे लिखा है ‘List of students ready for payment 1’
स्टेप 3: आपके सामने एक कुछ ऑप्शन आएंगे जिसमे से आपको अपना जिला, कॉलेज जहां से मैट्रिक पास किए थे, केटेगरी, जेन्डर और लिस्ट नंबर चुन लेने के बाद ‘search’ पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने लिस्ट खुल जाएगा उसमे से आपको अपना नाम खोजना है. अगर आपको अपना नाम मिल जाए तो आपको नाम के आगे हरे रंग में सेंट फॉर पेमेंट लिखा हुआ दिखेगा, तो आप समझ जाइए की आपका पैसा आ गया या फिर कुछ दिनों में आ जाएग. अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आपको बैक जाकर दूसरे और तीसरे लिस्ट में अपना नाम सेम प्रोसेस को फॉलो करके चेक करना है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *