दुनिया सेलिब्रिटी

कौन है भारतीय–अमेरिकी सिंगर फाल्गुनी शाह, जिन्हे वर्ष 2022 में ग्रैमी अवार्ड मिला

खबर शेयर करें

दोस्तों, भारत की कई ऐसी महिलाएं व पुरुष है जो विदेशों में अपने टैलेंट से जलवे बिखेर रहे हैं. इसी बीच भारतीय अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह को 2022 में ग्रैमी अवार्ड मिला, जिसे पाकर फाल्गुनी बहुत खुश नजर आई.

भारतीय–अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह को ग्रैमी 2022 में और ‘ अ कलरफुल वर्ल्ड’ के लिए बेस्ट चिल्ड्रेंड म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में अपना पहला पुरस्कार जीता है. फाल्गुनी शाह ने पुरस्कार समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा की– ‘‘आज के जादुई दिन को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. ‘ग्रैमी प्रीमियर सेरेमनी’ में प्रस्तुति देना और फिर ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ एल्बम के लिए काम करने वाले सभी बेहतरीन लोगों की ओर से पुरस्कार लेना सम्मान की बात है.’’
उन्होंने आगे कहा– ‘‘ हम हमारे काम की इस तरह से सराहना करने के लिए ‘रिकॉर्डिंग अकादमी’ के शुक्र-गुजार हैं। बहुत-बहुत शुक्रिया.’’

फाल्गुनी शाह बायोग्राफी। Falguni shah biography

फाल्गुनी सा एक गायक और गीतकार है उन्हें प्यार से लोग फालू कहते हैं. उनका जन्म भारत देश के महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था. उनकी मां का नाम किशोरी दलाल है. उन्होंने संगीत की शिक्षा जयपुर घराने से ग्राम फाल्गुन ने प्रतिदिन 16 घंटे प्रशिक्षण दे रही थी उसके बाद गायन मास्टर उस्ताद सुल्तान खान से सीखा.
वर्ष 2000 में अमेरिका के बोस्टन स्थित indo-american बैंड करिश्मा में मुख्य गायिका के रूप में योगदान दिया 2 साल तक 1 साल में ही भारतीय संगीत करती रहे उसके बाद वह निवास चली गई जैसे उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट आया और लोगों के बीच फेमस हो गई.
लेटेस्ट न्यूज़ के इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *