जुर्म भारत

आरा के धोबीघटवा स्थित एटीएम बूथ से 21 लाख की चोरी हो गई

खबर शेयर करें

आरा शहर में लूटपाट इस कदर बढ़ रही है कि बदमाशों को किसी प्रकार का भय ही नहीं है. बदमाश इस कदर बेखौफ है कि उन्होंने एटीएम बूथ से 21 लाख की चोरी करके भाग गए. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है.

नकाबपोश बदमाशों ने आरा के एटीएम बूथ से 21 लाख की चोरी की

भोजपुर नवादा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोबीघटवा स्थित पेट्रोल पंप के पास एटीएम में से 21 लाख की चोरी कर ली गई. बदमाशों ने शनिवार की रात तकरीबन 2 बजे इस घटना को अंजाम दिया था. नकाबपोश बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम बॉक्स सहित 21 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. आपको बता दूं कि एटीएम के इस बॉक्स को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज के समीप बरामद किया गया.
नवादा थानाअध्यक्ष को मुंबई स्थित मेन ब्रांच से जैसी ही एटीएम चोरी की जानकारी मिली, वे अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जब थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार पहुंचे तब तक, उस जगह से बदमाश एटीएम बॉक्स ले जाने में कामयाब हो गए थे.

भोजपुर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी

नकाबपोश बदमाश एक दो नहीं बल्कि 4 थे, तभी एटीएम से पैसे चुराने में कामयाब हुए. एसपी हिमांशु कुमार भी अपनी टीम के साथ पहुंचे थे और छानबीन की. वही भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि “एटीएम काट करीब 21 लाख रुपये की चोरी की बात सामने आई है. एजेंसी से चोरी गये रुपये का मिलान किया जा रहा है. बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है. टीम छापेमारी कर रही है, जल्द ही भंडाफोड़ कर लिया जायेगा.” 

बदमाशों ने शातिर तरीके से इस घटना को अंजाम दिया

शनिवार को दिन में एजेंसी ने करीब ₹2100000 लोड किया था, जैसे ही बदमाशों को इसकी भनक लगी रात को ही अपने दल के साथ धोबीघटवा के समीप उस एटीएम में पहुंचे. चार नकाबपोश बदमाश काली बाइक से आए थे. बदमाश ने सबसे पहले चेहरे को ढका और सीसीटीवी को काले रंग का डिस्प्ले चढ़ा दिया, जिससे उसकी पहचान उजागर ना हो सके और उनकी करतूत कैमरे में कैद ना हो. 
तीन बदमाश अंदर अपना काम जारी रखे थे, वही एक बदमाश बाहर निगरानी कर रहा था. बदमाशों ने गैस कटर की मदद से एटीएम को काट डाला, सारे रखे रुपए और कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए. घटना के अंजाम देने के बाद बदमाश जगदीशपुर की तरफ भाग निकले. कैशबॉक्स जगदीशपुर की दुल्हीनगंज में जाकर मिली.
सूत्रों के मुताबिक, इस घटना को अंजाम देने में उन्हें आसानी इसलिए हुई क्योंकि उस एटीएम बूथ में कोई गार्ड तैनात नहीं था. यह एटीएम बूथ आरा के धोबीघटवा स्थित पेट्रोल पंप के समीप जयशंकर प्रसाद के घर में था, जो बनौली के रहने वाले हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *