दोस्तों, इस दुनिया में हर एक इंसान का सफलता का परिभाषा अलग-अलग है. कोई नौकरी करके खुश है तो कोई बिजनेस करके खुश है तो कोई सेलिब्रिटी बनके खुश तो कोई बड़े-बड़े अवार्ड लेकर खुश. परंतु कई लोग नौकरी करते हुए भी दुखी हैं, क्योंकि उनके लिए सफलता का पैमाना अलग है. नौकरी करके इसलिए दुख है, उसका पहला कारण या तो इस काम से संतुष्ट नहीं है, नहीं तो वो इससे भी ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं. वजह जो भी हो यह बात तो भली-भांति समझ गए कि सफलता का परिभाषा सबके लिए अलग-अलग है.
अगर कोई इंसान छोटी सी नौकरी कर ले, जिसे वह कई सालों से पाना चाहता था, वो मिल गया उसके लिए वही सफलता है. परंतु कई लोग तो लाखों रुपए कमाकर भी दुखी है. आप लोग सोच रहे होंगे कि मैं इस तरह की बातें क्यों कर रहा हूं क्योंकि आज मैं जिस शख्स की कहानी बताने जा रहा हूं. उन्होंने अपने जीवन में अपार सफलता पाई है. इसके बावजूद भी वे इस सफलता से खुश नहीं हुए, वे इससे भी आगे जाना चाहते हैं. आप ही बताओ अगर आपको कंपनी के द्वारा साल में 30 लाख रूपए का पैकेज मिले, भला इसे आप छोड़ सकते हैं. लेकिन पवन अग्रवाल ने इस नौकरी को छोड़ा क्योंकि वह इससे भी आगे जाना चाहते हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा पवन अग्रवाल का सफलता का दायरा बहुत बड़ा है. वह अपने जीवन में बड़ी से बड़ी सफलता पाना चाहते हैं. आइए जानते हैं पवन अग्रवाल के बारे में, जिन्होंने ब्लॉगिंग के क्षेत्र में तहलका मचा रखा है.
पवन अग्रवाल पेशे से एक ब्लॉगर हैं. उनका जन्म 18 अप्रैल 1982 को मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा शहर में हुआ था. पवन अग्रवाल एक शादीशुदा इंसान है. उनकी शादी रचना नागल से हुई है, जो पहले एमिटी यूनिवर्सिटी में लेक्चरर के रूप में कार्यरत थी. उनका एक छोटा भाई है, जिनकी शादी अंकित अग्रवाल से हुई है. उनकी शादी से दो बेटी भी है. पवन अग्रवाल की बड़ी बेटी का नाम अंजनी है, जिसकी उम्र 11 साल है. आजकल पवन अग्रवाल अपने पूरे परिवार के साथ, हरियाणा राज्य के गुड़गांव शहर में रहते हैं.
उनकी शुरुवाती शिक्षा–दीक्षा गाडरवारा शहर से हुई. उसके बाद उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई, मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से की. उन्होंने इस इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. हालांकि, इंजीनियरिंग के पढ़ाई के दौरान अच्छे से पढ़ नहीं पाए क्योंकि उनके पिताजी की हालत बार-बार खराब हो जाती थी. उन्हें डर लगा रहता था कि कहीं वह फेल ना हो जाए. वैसे पवन बचपन से ही होनहार छात्र थे, उन्हें कैसे इस मुसीबत से निकलना है वह बाखूबी जानते थे. जैसे तैसे करके अच्छे रिजल्ट से इंजीनियरिंग की. उसके बाद कॉलेज के कैंपस सिलेक्शन में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) में जॉब मिला. टीसीएस में उन्होंने 9 साल नौकरी की. टीसीएस की नौकरी के दौरान 2 साल यूएस में भी काम करने का मौका मिला. उन्होंने जॉब के साथ ब्लॉगिंग स्टार्ट कर दी थी. पवन अग्रवाल ने कई ब्लॉग बनाए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया की वे 22 से ज्यादा ब्लॉग में असफलता मिली. उन्हें ब्लॉग में भले ही असफलता का सामना करना पड़ा, परंतु वे निराश नहीं हुए. उन्होंने फिर deepawali.co.in नाम से वेबसाइट बनाई, जो आज तक उनकी वेबसाइट चल रही है. इसके बाद रोल्टा इंडिया में भी नौकरी की परंतु इस जॉब से भी संतुष्ट नहीं थे क्योंकि उन्हें ब्लॉगिंग से अच्छी कमाई हो रही थी. आपको जानकारी के लिए बता दूं कि दीपावली एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है, जो भारत के टॉप 10 हिंदी वेबसाइट में से एक है.
दीपावली की शुरुआत पवन अग्रवाल ने तब की थी जब उनके छोटे भाई की शादी अंकिता अग्रवाल से हुई थी. अंकिता अग्रवाल के पास एमबीए की डिग्री थी, जिस कारण वे बिजनेस मैनेजमेंट फील्ड में नौकरी करती थी. परंतु शादी होने के बाद अंकिता को यह जॉब छोड़ना पड़ा, क्योंकि पवन के छोटे भाई यूके में जॉब करते थे और अंकिता को यूके मैं जॉब नहीं मिल पा रहा था. पवन अग्रवाल ने अंकिता को समझाया कि क्यों ना हम लोग मिलकर हिंदी वेबसाइट पर काम करते हैं, जिसके बाद से वह दोनों दीपावली पर काम करने लगे. दीपावली रखने के पीछे कुछ खास कारण नहीं थे. उन्हें लगा कि अगर कोई दीपावली फेस्टिवल सर्च करें तो उनका वेबसाइट फर्स्ट फर्स्ट पर शो करेगा, जिससे उनके वेबसाइट पर अच्छे ट्रैफिक आ सकते हैं. हालांकि, पवन अग्रवाल हिंदी वेबसाइट के साथ इंग्लिश वेबसाइट पर भी काम करते हैं.
पवन अग्रवाल ने लर्न एंड अर्न विद पवन अग्रवाल नाम से यूट्यूब चैनल बनाया. इस चैनल की शुरूवात 4 जून 2018 को की थी. उनके पहले वीडियो के टाइटल का नाम SEO tips to get 3M page views for your blogs in a month in hindi था. उसके बाद दूसरा वीडियो एक महीने बाद यूट्यूब पर पब्लिश किया उन्होंने मात्र 2 साल में तीन से चार वीडियो ही अपलोड किए थे. जब से उन्हें सतीश कुशवाहा ने अपने चैनल satish k videos पर उनका इंटरव्यू लिया, तब से वो हफ्ते में एक से दो वीडियो अपलोड कर देते हैं. क्योंकि सतीश कुशवाहा के इंटरव्यू लेने के बाद पवन अग्रवाल के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ने लगे थे, जिस कारण उन्हें यूट्यूब में इंटरेस्ट आने लगा. पवन अग्रवाल अपने यूट्यूब चैनल पर कभी कभार अपनी वाइफ के साथ भी वीडियोस बनाते हैं, जहां पर ब्लॉगिंग के टिप्स सब्सक्राइब को शेयर करते हैं.
उनकी बेटी का भी यूट्यूब चैनल है. अंजनी के युटुब चैनल का नाम Anjani’s toy world है, जिसे 18 जून 2019 को क्रिएट किया था. हालांकि, अंजनी ने 27 जून 2019 को अपना पहला वीडियो अपलोड किया था. देखते ही देखते उनकी बेटी के 1 महीने के अंदर 1k सब्सक्राइबर्स हो गए थे. तब से वे 2 साल तक लगातार यूट्यूब पर वीडियोस डालती गई. परंतु अंजनी 1 साल से अपने चैनल पर वीडियोस नहीं बना रही है. अंजनी के अब तक यूट्यूब चैनल पर 14k सब्सक्राइब हुए हैं.
उनकी वाइफ का भी यूट्यूब चैनल है. उनके चैनल का नाम बिजनेस आईडियाज है. उन्होंने इस चैनल को 20 जुलाई 2017 को क्रिएट किया था, परंतु 14 अगस्त 2017 को यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो अपलोड किया था. उन्होंने शुरुआती वर्षों से लेकर वर्ष 2021 तक अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करती रही परंतु पिछले 7 महीने से अपने चैनल पर एक्टिव नहीं है. आपको बता दूं कि उनके चैनल पर अब तक 5 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं.
कुछ दिन पहले पवन अग्रवाल ने amity university मैं जाकर डिजिटल मार्केटिंग के बारे में स्टूडेंट को रूबरू कराया उन्होंने वहां पर कुछ समय तक सेवन से अपनी सफलता के बारे में बताया और यह भी बताएं कि कैसे आप डिस्टल अंतर पर नेवर बन सकते हो इंवर्सिटी के साथ कई प्रोग्राम में भी शामिल होते हैं जिससे युवाओं को बेरोजगारी का सामना ना करना पड़े.
पवन अग्रवाल नए नए तरीके ढूंढते रहते हैं. उनका कहना है कि एक काम से इंसान बोर हो जाता है, तभी तो यूट्यूब चैनल की शुरुआत की साथ ही अपनी बेटी के चैनल पर कॉमेडी वीडियोस बनाते है. उन्होंने कुछ अलग करने की ठानी शार्क टैंक से प्रेरित होकर उन्होंने ब्लॉग टैंक करने का विचार आया. जिस तरह शार्क टैंक में शार्क्स यानी इन्वेस्टर्स पसंदीदा स्टार्टअप में पैसे इन्वेस्ट करते हैं. उसी प्रकार पवन अग्रवाल भी blog tank के जरिए, अच्छी वेबसाइट पर अपने पैसे इन्वेस्ट करेंगे. उनका कहना है कि कई युवा शुरुआत में जोश– खरोश से वेबसाइट की शुरुआत तो कर लेते हैं. परंतु कुछ महीने बाद पैसे ना आने के कारण वेबसाइट को बंद कर देते हैं. जिस कारण उन्होंने ब्लॉग टैंक करने के बारे में सोचा. आपको जानकारी के लिए बता दूं कि पवन अग्रवाल जल्द ही blog tank लेकर आ रहे हैं, जिससे कई ब्लॉगर की किस्मत चमकने वाली है.
सूत्रों के मुताबिक, पवन अग्रवाल की नेट वर्थ 9–10 करोड़ है. पवन अग्रवाल 6–7 वेबसाइट रनिंग करते हैं जिस कारण उनकी नेट वर्थ इतनी ज्यादा है. उनकी कमाई यूट्यूब से भी हो जाती है. अभी उनके टीम में 8–10 लोग शामिल है, जो अलग अलग काम संभालते है. कोई वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखता है, तो कोई सोशल अकाउंट हैंडल करता है. धीरे धीरे उनकी टीम बढ़ने वाली है क्योंकि उनका नया आईडियाज ब्लॉग टैंक है, जिससे पूरे भारत के कई युवा उनके साथ जुड़ने वाले है.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.