टेक्नोलॉजी दुनिया

ट्विटर में मस्क के अधिग्रहण के बाद, सीईओ पराग अग्रवाल को हटाया गया तो मिलेंगे 300 करोड़ रुपए

खबर शेयर करें

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला कार के मालिक एलन मस्क ने सोमवार को 44 अरब डालर (3.30 लाख करोड़ रुपये) में ट्विटर को खरीद लिया. मस्क ने 54.20 डालर प्रति शेयर के भाव पर 4,300 करोड़ डालर ( यानी 3.22 लाख करोड़ रुपये) की कीमत लगाई थी और नकद भुगतान की पेशकश की थी. एलन मस्क ट्विटर को कई दिनों से एडिट बटन के पेशकश कर रहे थे और उन्होंने इसके लिए पोल का ऑप्शन भी डाला था ताकि यूजर इस बारे में क्या कहते है. एलन मस्क के ट्विटर खरीदे जाने के बाद ट्विटर के शेयर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
लोग ये भी कयास लगा रहे है की पराग अग्रवाल के सीईओ पद से छूटी होने वाली है परंतु ऐसा होता है तो कितने रुपए पराग को मिलेंगे ? इक्विलर रिसर्च कंपनी के हवाले से यह जानकारी मिली है कि ट्विटर के अधिग्रहण के बाद अगर 12 महीनों के अंदर सीईओ पराग अग्रवाल को हटाया जाता है, तो उन्हें करीब 4.2 करोड डॉलर मिलेंगे यानी तकरीबन 300 करोड़ रुपए.

मस्क के ट्विटर खरीदे जाने के बाद, कंपनी के सीईओ का ट्वीट सामने आया

सूत्रों के मुताबिक, पराग अग्रवाल ने ट्विटर के बीतने के बाद कर्मचारियों से कहा है कि मस्क की लीडरशिप में ट्विटर का फ्यूचर अंधकार में है. किसी को नहीं मालूम कि कंपनी अब किस दिशा में जाएगी. हालांकि, बाद में उनका एक ट्वीट सामने आया. उस ट्वीट में पराग अग्रवाल ने लिखा था की “ट्विटर पूरी दुनिया में प्रासंगिक और प्रभावी है. मुझे अपनी टीम पर गर्व है.”

2021 में पराग ने ट्विटर में सीईओ का पद संभाला

अगले साल पराग अग्रवाल ने टि्वटर के सीईओ का पदभर ग्रहण किया था उन्होंने जैक डोर्सी की जगह पद संभाला, जिन्होंने पिछले 16 वर्षों से अलग अलग पद पर काम किया था. पराग अग्रवाल पिछले 10 साल से ट्विटर से जुड़े हैं और टि्वटर के सीईओ बनने से पहले वे इस कंपनी में चीफ टेक्निकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे. वह 2017 से ट्विटर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे। आईआईटी मुंबई से पढ़ाई करने के बाद पराग अग्रवाल माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और याहू जैसे कंपनी में भी काम कर चुके हैं.
आपको जानकारी के लिए बता दूं कि टि्वटर के सीईओ पराग अग्रवाल को 1 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 7,50,54,500 रुपए प्रति वर्ष पैकेज मिलते हैं. गौरतलब है, पराग अग्रवाल के अलावा जैक डोर्सी एवं विलियम्स और डिक कोस्टलो भी टि्वटर के सीईओ के पद पर रह चुके हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *