दोस्तों, दुनिया में कलाकारों की कमी नहीं है. कई लोग पुरानी या नई कारों को एक नया रूप देने में लगे हैं ताकि सड़क पर उनकी कार गुजरे तो लोग उस कार को देखते ही रहे. खासकर भारत में कारों को रंग बिरंग रूप देने में लोग लगे रहते हैं. कोई कारों को सोने की परत चढ़ा दे रहा है तो कोई पुरानी कार को लग्जरी कार में तब्दील कर दे रहा है. आज एक टेंट व्यवसाई की खूब चर्चा हो रही है, जिसने अपनी कार को मॉडिफाई करके हेलीकॉप्टर बना दिया.
दरअसल, बिहार राज्य के दिवाकर कुमार नामक शख्स ने 3.5 लाख रुपया खर्च कर, कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया. बताया जा रहा है कि दिवाकर कुमार बिहार के खगड़िया जिला में रहता है. उन्होंने इसकी प्रेरणा यूट्यूब से ली और वहीं से सीखी. दिवाकर ने अपनी वैगनआर कार को मॉडिफाई किया. हालांकि, उन्हें अपनी कार को मॉडिफाई करते वक्त मोह लग रहा था क्योंकि उन्होंने अपनी खून पसीने से इस कार को खरीदा था. इस मॉडिफाई कार को बनाने में महीनों का समय लगा. दिवाकर का कहना है कि उसने इस कार को हेलीकॉप्टर का रूप इसलिए दिया था ताकि इस कार पर दूल्हे राजा सवार हो सके, जिससे उनकी अच्छी कमाई हो सकती है.
लोग इस मॉडिफाई कार के पास जाकर सेल्फी ले रहे हैं, साथ ही वीडियो बना रहे हैं. अब तक इस मॉडिफाई कार के किराए की कीमत के बारे में नहीं पता चल सका है जैसे ही इस कार के किराए की कीमत पता चलती है तो इस पोस्ट में अपडेट कर दिया जाएगा.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.