कोरोना का चौथा लहर बेकाबू हो रहा है, जिसको देखते हुए कई राज्य सरकार ने अपने राज में कॉविड 19 की सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. अगर कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा दिए गए निर्देश का पालन ना करने पर, कड़ी कार्रवाई करने का जिला अधिकारी को आदेश दिया. दिल्ली के बाद हरियाणा सरकार ने कोविड 19 को देखते हुए जिले में फेस मास्क लगाने का आदेश दिया.
मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में चार जिले में फेस मास्क लगाने का निर्देश दिया
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 को देखते हुए गुरुग्राम सहित चार जिले में मास्क नहीं पहने पर जुर्माने का ऐलान किया. उन्होंने इस बात की घोषणा गुरुवार को बताई. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा के 4 जिलों(गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर) में मास्क नहीं पहने पर ₹500 का जुर्माना लगेगा. सीएम ने जिले के सभी अधिकारियों को को कॉविड–19 की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
इससे पहले हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कोरोना वायरस केस के चलते राज्य के 4 जिले में फेस मास्क लगाने पर निर्णय लेने का विचार किया था. जिले में 55 दिन बाद फिर बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 198 नए संक्रमित मरीज मिले. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख के करीब हो गई. राज्य में 310 में से एकेले गुरुग्राम में 225 कोरोना संक्रमण के केस आए हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.