पंजाब किंग्स के ओपनर शिखर धवन ने सीएसके के खिलाफ ताबड़तोड़ छक्के और चौके की मदद से नाबाद 88 रन बनाए. उन्होंने 88 रन तक पहुंचने के लिए 9 चौके और 2 छक्के का सहारा लिया, तब जाकर यह रन बन पाया. वह शतक लगाने से रह गए, अगर उन्हें कुछ और गेंदे खेलने का मौका मिल जाता तो शतक बनाए बिना नहीं रहते. हालांकि, उन्होंने सीएसके के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां, शिखर धवन आईपीएल में दूसरे 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. आइए जानते हैं, वह कौन से टॉप 5 बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाया हैं.

|
Image source: Instagram/shikhar dhawan |
6000 से ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन दूसरे स्थान पर है
पहले नंबर पर विराट कोहली है, जिन्होंने 215 मैच में 6402 रन बनाए. उन्होंने यह आंकड़ा 36.58 की औसत से बनाया. दूसरे नंबर पर शिखर धवन है, जिन्होंने 200 मैच खेलकर 6086 रन बनाया. उनका औसत 35.18 का रहा. उसके बाद तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा है, जिन्होंने 221 मैच खेलकर, 30.66 की औसत से 5764 रन बनाया. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बैट्समैन डेविड वॉर्नर, इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 155 मैच खेलकर 41.99 की औसत से 5668 रन बनाने में कामयाब हुए. पांचवे नंबर पर सुरेश रैना है, जिन्होंने 205 मैच खेलकर 5528 रन बनाए, वो भी 32.52 की औसत से. सुरेश रैना इस साल आईपीएल में नही खेल रहे हैं, जिस कारण वे पांचवे स्थान से हट सकते हैं, उनकी जगह कोई और बल्लेबाज ले सकता है.
हालांकि, अब वो दिन दूर नहीं होगा सब आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन टॉप पर आएंगे. क्योंकि वह विराट कोहली से कुछ रन पीछे है. इस साल विराट कोहली का बल्ला शांत भी है. विराट ने अब तक बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए 119 रन बनाया है. शिखर धवन के लिए यह बेहतरीन मौका होगा, जब वो सबसे ज्यादा रन बनाकर, आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उनका नाम टॉप पर आयेगा.
आईपीएल में 200 से या उससे ज्यादा मैच किन किन खिलाड़ियों ने खेलें है ?
इस लिस्ट पर एम एस धोनी टॉप पर है सबसे ज्यादा मैच खेले हैं उन्होंने अब तक 278 मैच खेले है. उसके बाद दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक है, जिन्होंने 227 मैच खेले हैं. इस नंबर पर रोहित शर्मा है, जो अब तक आईपीएल में 221 मैच खेले हैं. विराट कोहली इस लिस्ट पर नंबर 4 पर आते हैं, उन्होंने 215 मैच खेले हैं. पांचवे नंबर पर रविंद्र जडेजा ने कब्जा जमाया है आईपीएल में कुल 208 मैच खेले हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.