टेक्नोलॉजी

इंस्टाग्राम ऐप ने लाया, 7 नए मैसेजिंग फीचर

खबर शेयर करें

इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को लुभाने के लिए क्या-क्या नहीं करती.इंस्टाग्राम पर लोगों का इसलिए भरोसा रहता है क्योंकि मेटा के स्वामित्व वाला फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जो अपने यूजर को नई नई अपडेट देकर, यूजर के समस्याओं का निवारण करती है. वे अपनी एप्लीकेशन में कुछ ना कुछ फीचर रोलआउट करती रहती है. ऐसे में कंपनी अपनी यूजर्स के लिए जल्दी 7 अपडेट लाने वाली है.
जी हां, आपने सही पर आ इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए साथ जबरदस्त अपडेट लाने वाली है. आइए जानते हैं, इंस्टाग्राम के इस नए अपडेट में क्या क्या फीचर यूजर्स को मिलेंगे.

Instagram update 2022

इंस्टाग्राम ने 7 नई मैसेजिंग फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है. इन नए अपडेट्स में ‘रिप्लाई व्हाईल यू ब्राउज़र’ , ‘क्विकली सेंड टू फ्रेंड्स ’ , ‘सी हु इज ऑनलाइन’ , ‘प्ले pause एंड replay’ , ‘lo-fi चैट’ और ‘क्रिएट अ पोल विथ योर स्क्वाड’ फीचर शामिल है. इंस्टाग्राम यूजर्स देर रात या दोस्तों की व्यस्त होने पर @silent जोड़कर मैसेजेस भेजेंगे तो उन्हें नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा.
आपको बता दूं कि कंपनी ने हाल ही में 2 नए तरीके के फीचर्स जोड़े थे. इंस्टाग्राम में फेवरेट ऑफ फॉलोइंग अपडेट्स को वर्ष 2016 में लाया था, लेकिन इस अपडेट को वर्ष 2022 में फिर लागू कर दिया.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *