जो कहते हैं ना की राहुल गांधी, एक कांग्रेस के अच्छे नेता नहीं है तो वो शायद गलत है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा राहुल गांधी कल भी वही थे और आज भी वही है. अभी भले ही राहुल गांधी मैच(राजनीति) में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हो लेकिन उनको सारे गेंद खेलना आता है लेकिन क्रिकेट में कहां जाता है ना कि बल्लेबाज का बुरा दौर रहता है तो छोटे-छोटे गेंदबाजों से आउट हो जाता है. उसी प्रकार राहुल गांधी का समय अभी बुरा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कांग्रेस पार्टी के वो अच्छे लीडर नहीं है. वे अभी भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. मैं ऐसा इसलिए बता रहा हूं क्योंकि एक बुजुर्ग महिला ने अपनी सारी संपत्ति राहुल गांधी के नाम कर दी, जो उनके विचारों से अत्यंत प्रभावित है

|
Image source: ABP news |
बुजर्ग महिला ने अपनी सारी संपत्ति राहुल गांधी के नाम कर दी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रहने वाली 78 वर्षीय महिला जिनका नाम पुष्पा मुंजियाल है. वह मेघराज की पुत्री है, जो देहरादून के प्रेम धाम, 25 नेहरू रोड डालनवाला में रहती है. उन्होंने अपनी सारी संपत्ति राहुल गांधी के नाम कर दी है. आपको बता दूं कि यह संपत्ति 50 लाख की है और उनके मरने के दौरान ही राहुल गांधी के नाम होगी.
पुष्पा मुंजियाल ने कहा– “राहुल गांधी एक सीधा–सच्चा आदमी है, वह मेरे पैसे को ऐसी जगह लगाएगा जो यादगार बन जाएगा. वह अपने लिए भी इन पैसों का इस्तेमाल कर सकता है.” उन्होंने आगे कहा– “वह राहुल गांधी के विचारों से अत्यधिक प्रभावित है. गांधी परिवार ने आजादी से लेकर आज तक आगे बढ़कर देश के लिए सर्वोच्च कुर्बानी दी है.”
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा की पुष्पा मुंजियाल ने अपनी संपत्ति का वसीयतनामा पेश किया. यह वसीयतनामा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को उनके यमुना कॉलोनी स्थित आवास में दिया.
उन्होंने न्यायालय में अपनी संपत्ति का पूर्ण ब्योरा दिया और न्यायालय से अनुरोध किया कि मेरे देहांत के उपरांत मेरी पूरी संपत्ति का मालिकाना हक, राहुल गांधी को सौंपा जाए. बताया यह भी जा रहा है कि पुष्पा मुंजियाल ने 50 लाख की संपत्ति के साथ, 10 तोला सोना भी राहुल गांधी के नाम किया. लेकिन उज्जवल खबर इस बात की पुष्टि नहीं करता है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे