आजकल की भागदौड़ जिंदगी में नौकरी करते करते लोग थक जा रहे हैं. कभी इस कंपनी में जॉब किया, तो कभी उस कंपनी में. एक जगह कोई भी सेटेल्ड नहीं रह रहा है. वजह उन्हे अच्छी सी अच्छी जॉब चाहिए, जहां पर उनके मन मुताबिक पैसा मिले. परंतु यह संभव नहीं है कि कोई भी कंपनी किसी के मन मुताबिक चले. अगर कंपनी किसी के कहने पर चलने लगे तो चल चुकी कंपनी. लेकिन आज मैं जिस शख्स के बारे में बताने जा रहा हूं, उन्होंने एक ही कंपनी में अपनी जिंदगी के 84 साल काम किया. जी हां, भले ही आप यह पढ़कर हैरान हो सकते हैं परंतु यह सच है. आइए जानते इस बुजुर्ग शख्स के बारे में.

|
Image source: Reuters |
दुनिया में इकलौता शख्स जिन्होंने एक कंपनी में 84 वर्षों तक काम किया
दक्षिण ब्राजील के brusque शहर के वाल्टर ऑर्थमैन की उम्र अब 100 वर्ष हुई है. वे पिछले 84 साल से एक ही कंपनी के लिए काम करते आ रहे हैं. यह एक फैब्रिक्स बनाने वाली कंपनी है, जहां पर वह काम करते हैं. उस कंपनी का नाम Renaux view है. रेनॉक्स व्यू में वाल्टर फैक्ट्री फ्लोर से अपने काम की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे उनका प्रमोशन होते गया. उसके बाद एडमिनिस्ट्रेशन का पद मिला, फिर सेल्स मैनेजर का. उन्होंने एक ही कंपनी में 84 साल काम किया जिस कारण उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया. वह दुनिया के इकलौते ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने एक ही कंपनी में 84 सालों तक काम किया. आपको जानकारी के लिए बता दूं कि वे अभी भी इसी कंपनी के लिए काम करते हैं.
वाल्टर ऑर्थमैन ने कहा की मैं वास्तव में नमक और चीनी एवॉयड करता हूं. मैं हर वह चीज avoid करता हूं, जो आंतों को नुकसान पहुंचाता हो. मैं कोक और बाकी अन्य सोडा नहीं लेता. मैं सिर्फ वही चीजें खाता हूं, जो सेहत के लिए ठीक हैं. यह वाकई में आपके शरीर को हमेशा मजबूत बने रहने में मदद करता है.”
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
Não acho que o título do seu artigo corresponda ao conteúdo lol. Brincadeira, principalmente porque fiquei com algumas dúvidas depois de ler o artigo.