जीवनी दुनिया

अलिसा लियू बायोग्राफी, जिन्होंने कम उम्र में अपने खेल से रिटायरमेंट ले लिया। Alysa liu biography in hindi

खबर शेयर करें

दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी है, जो कम उम्र में ही अपने खेल से रिटायरमेंट ले लेते हैं. हालांकि,वे बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद भी ऐसा कदम उठाते हैं. ऐसी ही अमेरिका की एक खिलाड़ी है, जिन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में फिगर स्केटर से संयास ले लिया. इन्होंने अपने जीवन में कई मेडल जीते और कम उम्र में विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता है, आइए इनके बारे में जानते हैं.

Image source: Getty images

अलिसा लियू के बारे में जानें। अलिसा लियू बायोग्राफी

Alysa liu एक अमेरिकन फिगर स्केटर है. उनका जन्म 8 अगस्त 2005 को कैलिफोर्निया के क्लोविस शहर में हुआ था. उनके पिता एक वकील थे, जिनका नाम आर्थर लियू था. आर्थर लियू की 5 संताने है, जिसमें से लियू सबसे बड़ी है. आपको बता दूं कि वर्ष 1990 में लियू के पिताजी पूरे परिवार के साथ चीन के सिचुआन पहाड़ी गांव से, अमेरिका में रहने लगे तब से अब तक लियू अमेरिका में ही रह रही है. उनकी शुरुआती पढ़ाई कैलिफोर्निया के एक स्कूल से हुई. वही, से ग्रेजुएशन भी किया.

Alysa liu ने फिगर स्केटर में कई बार मेडल जीता

लियू ने वर्ष 2015 में पहली स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था, जो इस प्रतियोगिता में सातवें स्थान पर आई थी. उस दौरान उनकी उम्र महज 10 वर्ष थी. उसके बाद वर्ष 2016 में यूएस चैंपियनशिप जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम की. वे दिन पर दिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही थी और उनका मेहनत रंग ला रहा था.
अलिसा लियू एशियन ओपन ट्रॉफी भी जीत चुकी है, जो वर्ष 2017 में यह कारनामा किया लेकिन वह दूसरे स्थान पर रही. वर्ष 2018 में कैलिफोर्निया में हुए यूएस चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट लिया और तबीयत खराब होने के बावजूद भी इस प्रतियोगिता को जीता. उसी साल उन्होंने अंतरराष्ट्रीय चैलेंज कप में जापान की हन्ना योशीदा को हराकर के रजत पदक जीता. इसी प्रकार अलिसा लियू ने वर्ष 2018 में कई प्रतियोगिता मैं भाग लिया और जीतती गई. वर्ष 2019 में यूएस चैंपियनशिप में सीनियर रैंक में प्रतिस्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया और प्रतियोगिता जीती. उसी साल अगस्त महीने में लियू आईएसयू जूनियर ग्रांड प्री में भाग लिया और यहां पर भी जीती. वर्ष 2020 में भी यूएस चैंपियनशिप में खेलने के लिए जगह बनाई और दूसरा स्थान हासिल किया था. उसी साल जूनियर चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर आई.
लियू ऐसे ही आगे बढ़ती गई, वर्ष 2021 में उन्होंने चौथी वार्षिक भीगी फ्लेमिंग ट्रॉफी में, दूसरे स्थान पर आई. इस दौरान लियू का स्कोर 118.61 था. पिछले साल स्केट कनाडा इंटरनेशनल में सीनियर ग्रैंड प्री की तैयारी की और चौथा स्थान प्राप्त करने में कामयाब रही. उसके बाद दूसरे असाइनमेंट में एनएचके ट्रॉफी में भी चौथे स्थान पर रही. वर्ष 2022 में लियू  को कांस पदक जीत कर संतुष्ट रहना पड़ा. हालांकि, इस साल उनके पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका था क्योंकि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था जिस कारण रूसी खिलाड़ियों को पार्टिसिपेट करने का मौका नहीं मिला. पिछले कई सालों से रूसियों का इस खेल में वर्चस्व रहा था.
गौरतलब है, अलिसा लियू ने 16 साल की उम्र में फिगर स्केटर से रिटायरमेंट ले लिया, जिसका जिक्र इंस्टाग्राम पर किया और लिखा कि “जब मैं 5 साल की थी…तब से स्केटिंग शुरू कर दी थी… इसलिए बर्फ पर मुझे 11 साल हो गए हैं और यह साल मजेदार रहा हैं.” उन्होंने आगे लिखा– “मैं अपने करियर से संतुष्ट हुं.”
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *