भारत

Bihar News: भोजपुर जिले में गोढ़ना रोड से निकली, भगवान राम की शोभा यात्रा। जिलें में कई जगह भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई

खबर शेयर करें

आरा के गोढ़ना रोड में रविवार को निकाली गई शोभायात्रा. यह यात्रा प्रताप इंटरनेशनल स्कूल से लेकर आरा के हर एक जगह घूमते हुए रात को 11:00 बजे लौटेगी. सूत्रों के मुताबिक, भगवान श्रीराम का रथ गोढ़ना रोड से रामगढ़ जाने की उम्मीद है. इस शोभायात्रा में अध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव पंकज कुमार के साथ कई लोग सम्मिलित है. भगवान राम की झांकियां अलग-अलग रथ पर प्रदर्शित की गई. ट्रैक्टर को रथ जैसा बना दिया गया था, मानों भगवान श्रीराम का रथ लग रहा हो.

भगवान राम की शोभा यात्रा में 4 अलग अलग झांकियां दिखाई गई

इस झांकी में आपको दिखाई दे रहा होगा कि भगवान श्री राम देवी सीता के साथ शादी कर रहे हैं, साथ में महर्षि जी पूजा करा रहे हैं.
दूसरी झांकी में आप देख सकते हैं, लक्ष्मण और मेघनाथ एक साथ है. परंतु इस तस्वीर को झांकी निकलने से पहले खींच लिया गया, जिस कारण वे दोनों बैठे हुए हैं.
भगवान राम की तीसरी झांकी में कैसे महापंडित रावण विश्वामित्र के धनुष उठाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन रावण उठाने में नाकामयाब रहा.
चौथी झांकी में कुछ राक्षस दिखाई दे रहे हैं, जो बजरंगबली से लड़ रहे हैं. हालांकि, शोभायात्रा से निकलने से पहले तस्वीर ली गई थी, जिस कारण वे एक जगह खड़े हैं.
इस शोभायात्रा में भगवान शिव और देवी पार्वती जी भी थे. आपको बता दूं कि गोढ़ना रोड से निकली शोभा यात्रा का काफिला काफी लंबा था, जिस कारण भीड़ बढ़ गई थी. यही नहीं, रथ के साथ कई ऊंट, बाइक और घोड़े भी शामिल रहे, साथ में भगवान राम के गाने बजाने के लिए, दो गाड़ियों में साउंड बॉक्स का प्रबंध किया गया है.

कई जगह जिलें में झांकियां निकली

भोजपुर जिले में इसी प्रकार कई जगह झांकियां निकाली गई. बिहिया जज बाजार सूर्य मंदिर के बगल से रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई, जो रात को राजा बाजार होकर लौटेगी. वही, जगदीशपुर में भी कुंवर सिंह किला के गेट से रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई, जो मंगरी चौक होकर हनुमान मंदिर पहुंचकर यात्रा कर लौटेंगे.

भोजपुर पुलिस ने जिलें में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, पुलिस बल की संख्या बढा दी

भोजपुर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखे जाने के लिए कई जगह पुलिस की तैनाती कर दी है, साथ ही कई जगह पुलिस संख्या का बल बढ़ा दिया गया. पूरे जिले में करीब 164 मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की ड्यूटी दे दी गई है. जुलूस के दौरान अश्वरोही सैन्य बल भी तैनात रहेंगे. यही नहीं, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी, साथ ही ड्रोन से निगरानी रखे जाने का आदेश दिया गया है.
लेटेस्ट न्यूज़ कल इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *