भारत शिक्षा-रोजगार

बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर रामायनी राय से जानें सफलता का मंत्र

खबर शेयर करें

बिहार बोर्ड की 10th की परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को जारी कर दिया, जहां पर लड़कियों ने बाजी मारी. इस बार भी 10th टॉपर लड़की ही रही. औरंगाबाद के दाउदनगर की रामायणी राय ने 10th में सबसे ज्यादा मार्क्स लाकर पूरे बिहार में टॉप किया. रामायणी राय ने 500 में से 487 अंक (97.40%) 10th में दर्ज किए.

बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर रामायनी राय ने जीत का श्रेय माता पिता और शिक्षकों को दिया

रामायणी राय ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बड़ी होकर जर्नलिज्म की तैयारी करना चाहती है. रामायणी राय ने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने उन्हें बिहार टॉप करने में मदद की. हालांकि, रामायणी राय ने बताया कि उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह बिहार में टॉप कर पाएगी, लेकिन यह जरूर सोचा था कि टॉप टेन में आना है.
उन्होंने स्टडी टाइम में ज्यादा समय नहीं दिया सिर्फ 3 से 4 घंटे ही पढ़ती थी. वे अधिकतर ऑनलाइन क्लास यूट्यूब और कई ऐप के जरिए अपनी पढ़ाई कंप्लीट की थी, जिस कारण वे पूरे बिहार में टॉप कर पाई.
आपको बता दूं कि रामायणी शुरू से ही अव्वल छात्र रही है. उन्हें पढ़ाई करना काफी पसंद है, वे भले ही कम घंटे पढ़ती हो, लेकिन जितने घंटे पढ़ती है पूरे कंसंट्रेशन के साथ पढ़ाई करती है.

सीख–  

रामायणी राय या और भी टॉपर, वे पढ़ाई भले ही कम करते हो, लेकिन जो भी पढ़ते हैं पूरे कंसंट्रेशन से पढ़ते है. इसलिए सभी छात्र इस बात का ध्यान जरूर रखें कि पढ़ाई करे, लेकिन दिखावे के लिए नहीं. आप जो भी काम करें वह पूरे शिद्दत से करें ताकि उसमें आप सफल हो सके. 
गौरतलब है, औरंगाबाद की दाउदनगर की रामायणी राय ने 487 अंक लाकर पहले स्थान पर कब्जा जमाया, वहीं दूसरे नंबर पर नवादा की सानिया कुमारी और मधुबनी के विवेक कुमार ने 486 अंक लाया. उसके बाद औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी ने 485 अंक पूरे बिहार में तीसरे स्थान लाया.
ऐसी ही जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *