दुनिया व्यापार सेलिब्रिटी

दुनिया की सबसे युवा सेल्फ मेड महिला अरबपति कौन बनी ?

खबर शेयर करें

दोस्तों, दुनिया में कई ऐसी महिलाएं है, जिन्होंने अपने बल–बूते पर बिजनेस में अलग ही पहचान बनाया, बल्कि पहचान ही नहीं बनाया वह अरबपति भी बन गई. यह बात पढ़कर जितनी हैरानी हो रही है, उतनी है नहीं. क्योंकि दुनिया में ऐसी कई महिलाएं शामिल है जो सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड महिला अरबपति बनी. 

जी हां, दुनिया में सबसे कम उम्र की सेल्फमेड महिला अरबपति बंबल की फाउंडर है, जिनकी उम्र महज 32 वर्ष है. वैसे और भी ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने अपने दम पर अरबपति तक का सफर तय किया. तो चलिए जानते हैं, इन महिलाओं के बारे में.

हुरून के अनुसार, ये हैं दुनिया के सबसे कम उम्र की सेल्फमेड महिला अरबपति

व्हिटनी हर्ड

Image source: one india
डेटिंग ऐप बंबल के 32 वर्षीय ब्रिटनी हर्ड, दुनिया के सबसे कम उम्र की सेल्फमेड महिला अरबपति है. व्हिटनी की उम्र 32 वर्ष है. अगर इनकी नेटवर्थ की बात करें तो $1000000000 की संपत्ति है. आपको बता दूं कि विटनी पहले टिंडर में काम करती थी. वे टिंडर कंपनी की कोफाउंडर थी. हालांकि, टिंडर के बॉस के साथ विवाद हो गया, जिस कारण कंपनी को लेफ्ट कर दिया. उसके बाद बंबल की शुरुआत की और आज अरबपति की लिस्ट में शामिल हो गई.

रिहाना

Image source: Wikipedia

रिहाना सिंगिंग के साथ अपने बिजनेस को भी रन करती है उनकी बिजनेस का नाम ‘फेंटी ब्यूटी’ है, जो कॉस्मेटिक्स से रिलेटेड कंपनी है. 34 वर्षीय रिहाना इस कंपनी की फाउंडर है. उनकी कुल नेट वर्थ 1 अरब डॉलर है.

मेलानी पर्किन्स

Image source: Wikipedia

मेलानी पर्किन्स Canva कंपनी की को–फाउंडर है. इनकी उम्र महज 35 साल है, जिस कारण कम उम्र के सेल्फ मेड महिला अरबपति की बात में शामिल हो गई. इनकी संपत्ति 6.5 अरब डॉलर हैं. आपकी जानकारी के बता दूं कि कैनवा एक डिजाइनिंग एप्लीकेशन है, जिसे डिजाइनिंग का ज्ञान न भी हो वो भी इस ऐप को यूज कर सकता है.

नेहा नरखड़े

Image source: Wikipedia

कॉन्फ्लूएंट की को–फाउंडर नेहा नरखड़े है. नेहा भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है. नेहा नारखेड़े की उम्र 37 वर्ष है. ये कॉन्फ्लूएंट की संस्थापक है और इंजीनियरिंग प्रमुख है. अगर इनकी नेटवर्थ की बात करें तो ₹12200 करोड़ रुपए है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *