छात्र देश का भविष्य कहलाते है लेकिन सड़क पर बड़ी गाड़ियां चलाने वाले, पैदल और साइकिल से जाने वाले पर रौब दिखाते हैं, मानो उनका ही पूरा सड़क हो. बड़ी वाहनों की लापरवाही के कारण कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही है. जिले में एकौना गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंदा, घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गई. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक छात्र भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी अशोक चौधरी का पुत्र है, जो पिछले कई दिनों से आरा के जगदेव नगर में रह रहा था. वह हमेशा की तरह इस बार भी साइकिल से स्कूल के लिए निकला लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. छात्र को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल डाला, जिसकी वहीं पर मौत हो गई. परिजन लोग सदमे में पहुंचे है, घर में दुख का माहौल छा गया.
गुस्साए लोगों ने आरा–शहर मुख्य मार्ग को एकौना गांव के पास सड़क को बाधित किया. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस उस ट्रक को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है ताकि मृतक छात्र को जल्द से जल्द न्याय मिल सके.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.