आरा जिले में गोलीबारी की घटना आम हो गई है. इस जिले में आपको प्रतिदिन ऐसे ऐसे खबरें पढ़ने को मिलते हैं. बीते दिन एक बुजुर्ग महिला को गोली लग गई, जिसकी उम्र 75 वर्ष बताई जा रही है. इस बुजुर्ग महिला को कैसे लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस चारों एंगल से इस घटना की समीक्षा कर रही है.
दरअसल, बुजुर्ग महिला आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिटकुड़ी चकिया गांव के वार्ड नंबर 3 में रहती है, जो स्वर्गीय दीनानाथ यादव की पत्नी है जिसका नाम धन्वंतरी कुंवर है. धनवंतरी को शुक्रवार की मध्य रात्रि को हाथ में गोली लग गई. आनन-फानन में धनवंतरी को आरा के सदर अस्पताल में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया.
घायल 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला(धनवंतरी) की बहू इंद्रासन देवी ने बताया कि “मैं और मेरी सांस शुक्रवार को छत पर सोए थे. मैं छत पर चौकी पर सोई थी और मेरी सांस छत के जमीन पर सोई थी. जब अचानक मेरी सांस चिल्लाई तो पता चला कि उनके शरीर से खून बह रहा है, हमें लगा कि चूड़ी टूटकर शरीर में लग गया होगा, लेकिन जब ध्यान से देखा तो बाएं हाथ में बड़ा सा छेद हुआ था.”
हालांकि, बुजुर्ग महिला को गोली कैसे लगी अब तक कारणों का पता नहीं चल पाया. स्थानीय थाना को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, वे जांच में जुट गई. अब देखना यह होगा क्या धनवंतरी कुंवर की कोई आपसी रंजिश थी या कुछ और.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.