सोशल मीडिया पर आए दिनों एक से एक ऐसी वीडियो मिलती है, जो वायरल हो रही होती है. वायरल वीडियो में आपको कभी फनी तो कभी इमोशनल और कभी इंस्पिरेशनल वीडियो देखने को मिल जाते हैं ऐसा ही एक इंस्पिरेशनल वीडियो लोगों के बीच वायरल हो रहा है इस वीडियो को खुद उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया तब से यह वीडियो और भी ज्यादा वायरल हो गया.
इस वीडियो में देखेंगे कि एक लड़का कैसे मछली पकड़ने के लिए जुगाड़ू तरीका अपना रहा हैं. आइए जानते हैं, इस वीडियो में ऐसी क्या खासियत है, जिन्हे आनंद महिंद्रा को खुद शेयर करने पर मजबूर कर दिया.
एक छोटा सा बच्चा मछली पकड़ने के लिए तलाब के पास जाता है लेकिन उसके हाथ में एक स्टैंड जैसा कुछ था जिसे अपने हाथों से बनाया था और साथ में एक प्लास्टिक का थैला था. उस लड़के ने सबसे पहले स्टैंड को तालाब के किनारे घाट दिया जो दो लकड़ी और पतंग उड़ाने वाली मांझा से बनी थी उसके बाद उस लड़के ने आटे के छोटे-छोटे गोले बनाकर ऐसी में लगा दिया और पानी में फेंक दिया वह लड़का चुपचाप बैठ गया तब कुछ देर बाद उसकी धरती को कोई पानी में किसने लगा वह कोई और नहीं बड़ी मछली थी उसके बिछाए हुए जाल में एक नहीं बल्कि दो-दो बड़ी मछली फस गई वह लड़का मछलियों को अपने थैले में रख देता है.
महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा की “यह बिना किसी कमेंट्री के मेरे इनबॉक्स में दिखा. तेजी से जटिल होती दुनिया में यह देखना एक अजीब सुकून भरा है. एक ‘लघु कहानी’ जो साबित करती है: दृढ़ संकल्प + सरलता + धैर्य = सफलता”
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.