खेल

राशिद खान ने ड्रीम हैट्रिक का किया खुलासा, जिसमें भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है

खबर शेयर करें

सभी इंसान के जीवन में अपने कुछ सपने होते हैं, जिसे वे पाना चाहते हैं. चाहे वो क्रिकेटर हो या एथलीट, उनके भी कुछ सपने होते हैं. सभी एथलीट अपने जीवन में ओलंपिक में गोल्ड मेडल पाना चाहते हैं. उसी प्रकार हरेक क्रिकेटर के अलग-अलग सपने होते हैं. वही बॉलर, की भी अलग-अलग ख्वाहिशें होती है, जिसे वे पूरा करना चाहते हैं. वैसे ही अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान के भी अपने जीवन में कुछ ऐसे सपने है, जिसे वह पाना चाहते हैं. इस बात का खुलासा, उन्होंने एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल में किया. आइए जानते हैं, उनसे पूछे गए सवालों का राशिद ने क्या जवाब दिया.

Image source: Instagram/Rashid khan

अफगानी स्पिनर ने अपने ड्रीम हैट्रिक में इन बल्लेबाजो को शामिल किया

राशिद खान वैसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने शायद ही किसी बल्लेबाज को शिकार नहीं बनाया हो. उनके सामने सभी बल्लेबज थर–थराते हैं. बल्लेबाजों का मानना है की राशिद खान ऐसी गेंद फेंकते हैं, पता ही नहीं चलता किधर से आया, किधर से निकल गया. राशिद खान खासकर टी20 में जबर्दस्त गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने t20 मैच में अब तक 105 विकेट हासिल किए. राशिद खान से एक इंटरव्यू पूछा गया था वे अपनी ड्रीम हैट्रिक के तहत दुनिया के किन खिलाड़ियों को आउट करना चाहेंगे. उन्होंने इसके जवाब में बताया कि भारत के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज विराट कोहली, पाकिस्तान के कप्तान व बल्लेबाज बाबर आजम और न्यूजीलैंड के कप्तान व बल्लेबाज केन विलियमसन को आउट करना चाहेंगे.
उनसे एक और सवाल पूछा गया कि सबसे कठिन बल्लेबाजों के नाम बताइए, जिन्हें आउट करने में परेशानी होती है. उन्होंने इसके संदर्भ में बताया कि कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल और आंद्रे रसेल और साथ ही भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, जिन्हे गेंदबाजी करने में उन्हें परेशानी खड़ी हो जाती है.
इससे पहले राशिद खान का एक वीडियो सामने आया था जहां पर उन्होंने अपने सपने का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उनका क्रिकेट का सफर बहुत ही कठिन था क्योंकि उनके परिवार वाले उन्हें सपोर्ट नहीं किया करते थे. उन्होंने अपने बल–बूते पर ये मुकाम हासिल किया. राशिद ने अपने सपने का खुलासा करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप में उन्हें मिला जो सबसे यादगार दिन था और जब आईपीएल में खेलने का मौका मिला तो मानो पूरा सपना ही सच हो गया. राशिद ने आगे बताया कि पिताजी ने उन्हें पहली बार खेलते हुए आईपीएल में देखा था.
गौरतलब है, आजकल राशिद खान आईपीएल के गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे है, जिन्होंने अब तक 7 मैचों में 8 विकेट चटकाए.  गुजरात टाइटंस के वे उप कप्तान भी है. एक बार उन्हें गुजरात के कप्तानी करने का मौका मिला था, जब हार्दिक पंड्या चोट से जूझ रहे थे और वे मैच जीते भी थे.

खबर शेयर करें

One Reply to “राशिद खान ने ड्रीम हैट्रिक का किया खुलासा, जिसमें भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *