दोस्तों जब से एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा है तब से उनके बारे में सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ बातें वायरल हो रही है कभी उनके पुराने चैट सामने आ रहे हैं तो कभी उनके पुराने ट्वीट्स उनका एक चैट काफी वायरल हो रहा है इस सेट को आईपीएस अफसर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया आइए जानते हैं मस्क के पुराने ट्विट्स के बारे में.
एलन मस्क की ट्विटर को खरीदने की पेशकश स्वीकार करने के बाद उनकी एक चैट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस चैट को आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस चैट में आप ध्यान से देखेंगे तो मस्क dave smith नाम से चैट कर रहे हैं, जो बिजनेस इंसाइडर के होस्ट है. मस्त ने लिखा कि ‘मुझे ट्विटर पर पसंद है’ dave smith ने लिखा ‘तब तो आपको इसे खरीदना चाहिए.’ एलन मस्क ने फिर लिखा ‘इसकी कीमत कितनी है’. एलन मस्क ने dave smith से 21 दिसंबर 2017 को चैट किया था.
Elon Musk ने Twitter के ओनर्स को 44 बिलियन डॉलर्स (3367 अरब रुपए) का ऑफर दिया है, जिसे कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने स्वीकार कर लिया है और ये डील साल 2022 यानी की इसी साल पूरी हो जाएगी. डील पूरी होने के बाद Twitter एक प्राइवेट कंपनी हो जाएगी जिसके मालिक Elon Musk होंगे. सबसे मजेदार बात तो ये है की Elon Musk ने 54.20 डॉलर (करीब 4146 रुपए) प्रति शेयर के दर से कंपनी को खरीदने का ऑफर रखा था.
Twitter को खरीदने का ऐलान करने के बाद Elon Musk ने पहला ट्वीट किया. ये ट्वीट Elon Musk के स्टेटमेंट का स्क्रीनशॉट है, जिसे उन्होंने ट्विटर पर शांझा किया जिसकी शुरुआत ‘Free speech…’ से है.
आपको जानकारी के लिए बता दूं कि Elon Musk ने कुछ समय पहले ही Twitter की 9% हिस्सेदारी ली थी. किंतु उनका मानना ये है की Twitter आम लोगो के बात को आगे बढ़ाने का एक जरिया है, इसलिए इसे प्राइवेट होना पड़ेगा और 9% शेयर से कुछ बदलाव नही होगा. इसलिए उन्होंने ट्विटर को 100% शेयर खरीदने का ऑफर रखा था.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.