इस दुनिया में एक मनुष्य ने एक से एक रिकॉर्ड्स बनाएं, जिसे गिनीज रिकॉर्ड जैसी संस्था, अपने बुक में इन रिकॉर्ड्स को दर्ज करती है. आज एक ऐसी बुजुर्ग महिला के बारे में बताएंगे, जिनकी उम्र 118 वर्ष है. वे प्रतिदिन अपने नियमानुसार भोजन करती है. आइए जानते हैं, इस बुजुर्ग महिला के बारे में, जिन्होंने यह कारनामा किया.

|
Image source: Guinness world record |
आंद्रे बनी दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोमवार को इस रिकॉर्ड की पुष्टि की. यह रिकॉर्ड काने तनाका के निधन के बाद आया है. जापान की नागरिक काने तनाका का 119 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, जिस कारण अब फ्रांसीसी नन बनी दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति. गिनीज वर्ल्ड के मुताबिक फ्रांसीसी नन सिस्टर आंद्रे की उम्र 118 वर्ष है. आंद्रे ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बच्चों की देखभाल की थी.
सिस्टर आंद्रे का जन्म दक्षिण फ्रांस में 11 फरवरी, 1904 को हुआ था. उन्होंने एक संरक्षिका के रूप में बच्चों की देखभाल की और 1944 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नन बनीं. सिस्टर आंद्रे प्रथम विश्व युद्ध, 1918 के स्पैनिश फ्लू के दौरान जीवित थीं और 2021 में दुनिया की सबसे उम्रदराज कोविड-19 की सर्वाइवर बनीं. सिस्टर आंद्रे को कानों से सुनाई नही देता क्योंकि वो बहरी है. आंद्रे हमेशा अपने व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन अपने दिमाग को सक्रिय रखना पसंद करती है. उन्होंने पिछले 12 साल से अपने आपको रिटायरमेंट होम में रखा है.
आपको बता दूं कि यह तीसरी सबसे उम्रदराज फ्रांसीसी और तीसरी सबसे उम्रदराज यूरोपीय शख्सियत है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए स्पेशल को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.