भारत

उज्जवल खबर का हुआ बहुत बड़ा असर, गोढ़ना रोड की सड़के बनाने में आई तेजी

खबर शेयर करें

दोस्तों, मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है, जो समाज में हो रही अच्छाई और बुराई को लोगो के बीच उजागर करती है. उज्जवल खबर ने कुछ दिन पहले आरा के गोढना रोड की सड़क, नालियों की तस्वीरें शेयर की थी, इसको देखते हुए नगर निगम ने गोढ़ना रोड की सड़के बनाने में तेजी लाई.

गोढ़ना रोड की सड़कों से लेकर नालियों तक की खबर, कुछ दिन पहले उज्जवल खबर ने दिखाई थी. इस खबर का असर इतना हुआ कि नगर निगम तक बात पहुंच गई. नगर निगम को जब लगा कि अगर सड़के नहीं बनाई गई तो वोट भी नहीं मिलेगा, जिसको देखते हुए रातों-रात रोड पर भीष और गिट्टी बिछा दिए गए. उसके बाद इस रोड पर अलकतरा बिछाया जाएगा.
अभी तो सिर्फ सड़के बननी चालू हुई है, नगर निगम को और भी काम करना है. नालियों का जलजमाव, कचड़ो का एक जगह इकठ्ठा होना. अगर कचरा फेंकने की व्यवस्था जल्द से जल्द ना हुई तो इसका असर सबसे ज्यादा गायों पर देखा जा सकता है, क्योंकि गायें उन कचड़ो में से अपना भोजन तलाश करती है जिससे उनके पेट में प्लास्टिक जाने की संभावना होती है.
आपको बता दूं कि इस रोड को वर्ष 2018 में बनाया गया था जो तकरीबन 4 साल हो गया. इस सड़क के बनाने के कुछ दिन बाद ही रोड की हालत बदत्तर हो गई थी. कई सालो से आम जन परेशान थे. हालांकि, इस बात पर नगर निगम और ठेकेदार चुप्पी साधे हुए थे. जब चुनाव आया तब इस रोड की तरफ नजर आई.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

ये भी पढ़े–

आरा: गोढ़ना रोड की बदहाल सड़कों और नालियों का जिम्मेदार कौन होगा ?

आरा: 15 वर्षीय लड़की के सहेली के पिता ने 5 लोगो के साथ मिलकर गैंगरेप किया


खबर शेयर करें

One Reply to “उज्जवल खबर का हुआ बहुत बड़ा असर, गोढ़ना रोड की सड़के बनाने में आई तेजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *