सीएसके के मौजूदा कप्तान रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर सुर्खियां में शामिल हो गए. सर जडेजा ने सीएसके टीम का नेतृत्व करते हुए उनकी टीम ने आईपीएल में सबसे खराब प्रदर्शन किया, जिस कारण उन्होंने अपनी कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया. इस बात की जानकारी सीएसके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी.
अब फिर से सीएसके का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को होंगे, ताकि अपनी टीम को प्लेऑफ तक ले जाए और इस बार फिर से आईपीएल टूर्नामेंट अपने नाम करें. रविंद्र जडेजा ने अपने खेल पर अधिक ध्यान करने के लिए कप्तानी छोड़ी है, वैसे भी धोनी के रहते हुए, चेन्नई सुपर किंग्स टीम का बेहतरीन कप्तानी कोई नहीं कर सकता.
महेंद्र सिंह धोनी वैसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को हर सीजन में प्लेऑफ का सफर तय करवाया, सिवाय एक सीजन को छोड़कर. धोनी ने सीएसके को 9 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया और 4 बार टीम को आईपीएल का खिताब दिलवाया. धोनी आईपीएल 2008 से ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे थे. वे बतौर कप्तान रहते हुए 4456 रन बनाने में कामयाब हुए.
आपको बता दूं कि पिछले कई दिनों से यह खबर फैली थी कि रविंद्र जडेजा भले ही सीएसके के कप्तान है, परंतु सारे फैसले महेंद्र सिंह धोनी के कहने पर लेते हैं. वास्तव में, धोनी ही गाइड कर रहे थे.
गौरतलब है, वर्ष 2022 में आईपीएल शुरू होने से पहले रविंद्र जडेजा को सीएसके का कप्तानी सौंपा गया था लेकिन उन्होंने खराब प्रदर्शन करते के कारण यह निर्णय लिया.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
Do you mind if I quote a couple of your articles as long asI provide credit and sources back to your website?My blog site is in the very same niche as yours and my users would certainly benefit from some of the information you present here.Please let me know if this okay with you. Thanks!