भोजपुर के कोइलवर थाना अंतर्गत इंग्लिशपुर गांव के पास एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह घटना आरा– छपरा रोड के इंग्लिशपुर गांव के पास हुई थी, उस युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सामने से आ रही ट्रक ने इस युवक को रौंद डाला. मौके पर युवक की मौत हो गई, परिजनों ने 5 घंटे तक रोड को जाम किया.
दरअसल, मृतक घर से सामान लेने के लिए बाजार निकला था समान लेने के बाद मृतक घर लौट रहा था. अचानक तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर ने युवक के ऊपर गाड़ी को चढ़ा दिया, मौके पर ही उस युवक की मौत हो गई. परिजन सहित कई लोगों ने युवक की मौत पर रोड को जाम किया. परिजनों की मांग थी कि उन्हें नौकरी दिया जाए, साथ ही सरकार के द्वारा मुआवजा मिले. परंतु एसआई उपेंद्र चौधरी ने जैसे तैसे करके रोड जाम को हटाया और फिर से सड़क पर आवागमन चालू हो गया.
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को पकड़कर के जेल भेजा जाएगा. हालांकि, परिजनों का मानना है कि पुलिस की कार्रवाई पर उन्हें भरोसा नहीं है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.