भरत सिंह सहयोगी हमेशा से सभी के दुखों में साथ देते हैं. इसी बीच उन्हें जब मालूम पड़ा कि बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज बबलू सिंह की हत्या कर दी गई तो वे अपने दल बल के साथ जगदीशपुर पहुंचे.
आपको बता दूं कि भरत सिंह सहयोगी 31 मार्च को मृतक बब्लू सिंह के परिवार से मिले. उसके बाद 1 अप्रैल को जगदीशपुर में आंदोलन किया. वे इस दौरान अत्यंत क्रोधित नजर आए और अपने दल के साथ जगदीशपुर में कुछ दूर तक यह आंदोलन किया
भोजपुरिया जन मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी ने कहा– “बब्लू सिंह को इस तरह से प्रताड़ित करके मारा, जो 1857 के बहुत बड़े योद्धा के वंशज थे. उस योद्धा के परिवार को इस तरह से तड़पा तड़पा के मारा. हमारी यही मांग है कि उस हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो, अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो हमारी पार्टी आंदोलन करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने आगे कहा कि “आज हमारी पार्टी ने तो सिर्फ संकेत दिया है. यह सरकार( नीतीश कुमार) जो है, अगर 10 दिन के अंदर गिरफ्तारी नहीं करती है, हत्यारा को तो यह आंदोलन आगे बढ़ेगा. जरूरत पड़ा तो माननीय नीतीश कुमार को भी घेरेंगे. बहुत खेद है, स्वंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह के वंशज की हत्या हुए आंसू पहुंचने तक नहीं आए इससे अधिक दुख क्या हो सकता है. बाबू वीर कुंवर सिंह केवल एक खास के लिए लड़ाई नहीं लड़े थे, पूरे देश के लिए लड़े थे.”
भोजपुरिया जन मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ने कहा– “बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज (बब्लू सिंह) की हत्या से वे बेहद दुखद है और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो.”
गौरतलब है, बाबू वीर कुंवर सिंह के परपोते बब्लू सिंह के आरोपियों की गिरफ्तारी शुक्रवार को हो गई, जिसमें एक रसोइया सहित तीन जवान को गिरफ्तार कर लिया गया.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
,👍👍