आपने यह कहावत तो सुनी होगी ‘सब्र का फल मीठा होता है’ इसी कहावत को सच कर दिखाया है, इस युवा क्रिकेटर ने. आज एक ऐसे क्रिकेटर की कहानी बताने जा रहा हूं, उन्हें शुरुआत में सक्सेस मिली लेकिन कुछ वर्षों तक उन्हें बैन कर दिया गया लेकिन उन्होंने अपना प्रयास जारी रखा और आज फिर से आईपीएल में अपना लोहा मनवा रहे हैं. इसलिए कहा जाता है, परिश्रम करते रहो. राह में कितने भी रुकावट क्यों ना आए, हमें अनुशासित ढंग से काम करते रहना चाहिए. आइए जानते हैं, इस युवा क्रिकेटर के बारे में.
रसिख सलाम बायोग्राफी। Rasikh salam biography

|
Image source: Instagram/Rasikh salam |
रसिख सलाम एक भारतीय क्रिकेटर है. उनका पूरा नाम रसिख सलाम दार है. उनका जन्म 5 अप्रैल 2000 को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिला में हुआ था. रसिख जम्मू कश्मीर के लिए स्थानीय क्रिकेट खेलते हैं. इनकी गेंदबाजी को देखते हुए दिसंबर 2018 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अपने बेड़े में शामिल किया था, ऐसा करने वाले जम्मू कश्मीर के तीसरे क्रिकेटर हैं, जिनका आईपीएल में सिलेक्शन हुआ. यही नहीं, मुंबई इंडियंस टीम में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर है, मुंबई इंडियंस ने रसिख को तब खरीदा था जब उनकी उम्र 17 वर्ष थी.
हालांकि, जून 2019 में बीसीसीआई ने उनके जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ के कारण 2 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. वर्ष 2022 में उन्हें दुबारा आईपीएल में खेलने के लिए चुना गया लेकिन इस बार टीम अलग थी रसिक सलाम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा.
रसिख सलाम का क्रिकेट करियर
रसिख सलाम वर्ष 2018 को 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ चेन्नई में जम्मू और कश्मीर के लिए अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की. उसके बाद वर्ष 2018 में ही 2018-19 रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ गुवाहाटी में जम्मू और कश्मीर के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. वर्ष 2019 में रसिख को 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ जम्मू और कश्मीर के लिए 20–20 की शुरुआत की. ऐसे ही रसिख आगे बढ़ते गए और आज आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम की मदद कर रहे हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
Your article made me suddenly realize that I am writing a thesis on gate.io. After reading your article, I have a different way of thinking, thank you. However, I still have some doubts, can you help me? Thanks.