पवन सिंह हमेशा से सुर्खिया में रहते हैं, हो भी क्यों ना क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी है. सेलिब्रिटी अगर थोड़ी सी भी गलती कर दे तो उन्हें लोग ट्रोल करना चालू कर देते हैं. पवन सिंह फिर से विवादों के घेरे में है. पवन सिंह अपनी पत्नी से लेंगे तलाक, आरा फैमिली कोर्ट में दाखिल कि अर्जी.
बता दें कि सुपर स्टार पवन सिंह की दूसरी शादी है, जो कि अब तलाक देने वाले पवन सिंह की पहली शादी नीलम से हुई थी. नीलम ने शादी के कुछ साल बाद सुसाइड कर लिया था. नीलम ने 8 मार्च 2015 को सुसाइड किया था. उसके बाद 6 मार्च 2018 को पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी की. लेकिन यह शादी भी ज्यादा साल तक नहीं टिकी. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने स्वयं तलाक दी है. उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. सूत्रों के मुताबिक, एक्टर पवन सिंह ने 9 अक्टूबर 2021 को कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है, साथ ही ₹3.5 लाख प्रति महीने क्षतिपूर्ति की मांग की है. ज्योति सिंह ने जज के सामने अपना बयान भी दर्ज कराया है. गुरुवार को ज्योति सिंह आरा के फैमिली कोर्ट पहुंची, परंतु पवन सिंह कोर्ट में उपस्थित नहीं थे. अगली सुनवाई 26 मई को होगी, देखना होगा कोर्ट का क्या फैसला आता है. आपको जानकारी के लिए बता दूं कि ज्योति सिंह कई दिनों से मायके में रह रही है.
पवन सिंह भोजपुरी के जाने-माने अभिनेता है. पवन सिंह भोजपुरी के सिंगर, म्यूजिक कंपोजर व प्रोड्यूसर भी है. उन्होंने बचपन से ही गाना गाना चालू कर दिया था. वे धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए. पवन सिंह को प्रसिद्धि ‘काली माई बाड़ी हमरा गांव’ से मिली थी, तब से लोगों के दिलों में बस गए. लोगो के मुताबिक, पवन सिंह के गले में मां सरस्वती विराजमान रहती है, जिस कारण उनकी आवाज में मधुरता रहती है. पवन सिंह को भारत में ही नहीं पूरे विश्व जानने लगा. क्योंकि उनका गाना ‘लॉलीपॉप’ पूरे दुनिया में सुना जाता है. वे स्टेज शो करने लगे फिर भोजीवुड में फिल्मों में मेन रोल करने लगे. आजकल पवन सिंह के सारे गाने यूट्यूब पर ट्रेंड होने लगते हैं. अब तो वह हिंदी गाने को भोजपुरी के साथ मिक्स करके गाते हैं, जिससे पूरे भारत से उन्हें प्यार मिलता है. हाल ही में पवन सिंह ने सोनू निगम के साथ छठ का सॉन्ग गाया था, जिसे मिलियन लोगों ने देखा और बहुत प्यार भी इस गाने को मिला.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.