बिहार के मुजफ्फरपुर जिलों में भीषण गर्मी हो रही है. ऐसे में 10-11 बजे के बाद घर से निकलना बहुत मुश्किल हो चुका है. कई जिलों में तो तापमान 40°C तक पहुँच चुका है. पिछले साल बच्चों में फैले चमकी बुखार का कारण भी गर्मी ही था. इन्ही बातों को देखते हुए मुजफ्फरपुर के जिला दंडाधिकारी ने एक आदेश जारी किया है. ये आदेश स्कूल व आँगनबड़ी के लिए है.
बढ़ती गर्मी को देखते हुए मुजफ्फरपुर के जिला दंडाधिकारी प्रवीण कुमार ने एक आदेश जारी किया, जिसमे लिखा– “वर्तमान में मौसम में बढ़ती हुई गर्मी एवं विशेष रूप से दोपहर के समय अत्यधिक गर्मी एवं लू के कारण बच्चो में स्वास्थ एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल आशंका है.” उन्होंने आगे कहा की “जिलें के सभी विद्यालयों में 10:30 बजे पूर्वाह्न के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाता हूं.” ये आदेश सभी कक्षाओं के लिए है और जिले के सभी स्कूल और आँगनबड़ी को ये आदेश का पालन करना है. ये आदेश 28 अप्रैल 2022 से जिले के सभी स्कूलों में पालन किया जाएगा.
अगर गर्मी और ज्यादा बढ़ती है तो जिले मे धारा 144 भी हो सकता है. 144 लागू या फिर विद्यालयों की गर्मी की छुट्टी भी हो सकती हैं. अगर तापमान 45°C तक या फिर उससे ज्यादा होता है तो फिर धार 144 लागू होने मे ज्यादा समय नहीं लगेगा. मई के महीने से आशा है की विद्यालयों की गर्मी की छुट्टियाँ हो सकती है.
Local news के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.