दुर्घटना भारत

देहरादून में सड़क दुर्घटना से एक नवजवान की मौत, मेडिकल की पढ़ाई करता था युवक

खबर शेयर करें

आजकल के युग में इंसान का हाल छोटे जीवों जैसा हो गया है, कब किसकी मौत हो जाए, कोई भी नहीं जानता. चाहे आप घर पर बैठे हो या घर से बाहर गए हो. अगर आप की मौत होने की लिखी है तो आप की मौत होकर ही रहेगी. ज्यादातर इंसान की मौतें सड़क दुर्घटना में हो रही है. देहरादून से एक बुरी खबर सामने आई है, जहां पर एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. परिवार वालों का रो–रो कर बुरा हाल हुआ है, उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि उनके घर का चिराग इस दुनिया को छोड़ कर चला गया.

24 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई

देहरादून मे पढ़ाई कर रहे नवजवान की सड़क हादसे मे मौत हो गई. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखण्ड के बरियारपुर के शुभं से हुई है, जिसकी उम्र 24 वर्ष है. मृतक देहरादून में मेडिकल की पढ़ाई करता था. मृतक के पिता मुशहरी प्रखण्ड के शहबाजपुर पंचायत के सचिव पुरुषोत्तम सिंह उर्फ पंकज सिंह हैं. मंगलवार को शुभम का शव देहरादून से मुजफ्फरपुर लाया गया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

कैसे हुआ ये सड़क हादसा?

जब मृतक के परिजन देहरादून पहुंचे तो उन्हे पता चल की उनका लड़का दोस्तों के साथ किसी पार्टी में गया था. पार्टी से लौटते वक्त बाइक का बैलन्स बिगड़ गया और बाइक पेड़ मे टकरा गई. सिर में गहरी चोट आने के कारण घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. 2019 में देहरादून के JBIT कॉलेज में दाखिला हुआ था और फर्मासिस्ट की पढ़ाई कर रहा था.

मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

मृतक का शव बरियारपुर के शमशान पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है. शुभम का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम शिवम है. अपने बड़े भाई का शव देखकर काफी हताश है. मृतक की माँ रेखा देवी और पिता का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है. माँ रो-रो कर काि बार बेहोश हो चुकी है. चाचा अशोक सिंह जो की एक पूर्व मुखिया है, उनका कहना ये है की ये घटना बहुत हीं ज्यादा दुखदाई है. उनलोगों ने कभी ऐसा होने की कल्पना भी नहीं की थी.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *