कहते हैं जीवन में लगातार प्रयास करने से इंसान क्या कुछ हासिल नहीं कर लेता. चाहे आप क्रिकेटर बनना चाहते हो या फुटबॉलर, कोई भी फील्ड हो आपको लगातार प्रयास करना ही होगा, बिना प्रयास के कोई सफल नहीं हुआ. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आज एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहा हूं, जिन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और आज एक सफल क्रिकेट के रूप में उभरे. आइए जानते हैं, दक्षिण अफ्रीका के इस युवा क्रिकेटर के बारे में.
डेवाल्ड ब्रेविस एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं. उनका जन्म 29 अप्रैल 2003 को दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग के गौतेंग शहर में हुआ था. उनके पिता का नाम जैक ब्रेविस है और माता का नाम योलांंडा ब्रेविस है. डेवाल्ड दो भाई हैं, उनके बड़े भाई का नाम रेनार्ड ब्रेवीस है. डेवाल्ड ब्रेविस की एक गर्लफ्रेंड भी है, जिसका नाम लिंडी मारी है.
डेवाल्ड की शिक्षा दीक्षा प्रिटोरिया शहर में हुई. उनकी क्रिकेटर बनने की शुरुआत बचपन से हो गई थी. वह कई घंटों तक छोटी उम्र में बड़े भाई के साथ क्रिकेट खेलते थे. वे अपने घर के पीछे, पिता के द्वारा बनाई गई पिच पर खेलते थे. जब डेवाल्ड के भाई कहीं और चले जाते थे तो अपनी मां के साथ घंटों क्रिकेट खेलते थे. उनकी मां उन्हें गेंद फेंकती और वे बहुत ही आसानी से गेंद को खेलते थे. उसके बाद वे अपने दोस्तों के साथ गार्डन और मैदान में क्रिकेट खेलते थे. डेवाल्ड के माता-पिता उनके खेल से काफी प्रभावित हुआ, जिस कारण उन्होंने अफ्रीकांस होर स्कूल के प्रिंसिपल से क्रिकेट सिखाने की बात की. उसके बाद डेवाल्ड अपने स्कूल क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे और उनके द्वारा मारे गए शॉट स्कूल के मैदान के बाहर गिरता था.
डेवाल्ड ब्रेविस के खेल में लगातार निखार आ रहा था, दिन प्रतिदिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए. वर्ष 2016 में उन्हें दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम में जगह मिली. वर्ष 2022 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. इस टूर्नामेंट में उन्होंने दो शतक के साथ तीन अर्धशतक जड़े. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 506 रन बनाया और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.
डेवाल्ड ब्रेविस की सफलता के बारे में अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने भारी बोली लगाकर तीन करोड रुपए में खरीदा. आपको बता दूं कि डेवाल्ड का आईपीएल में पहला सीजन है. आईपीएल में लोगो की नजरे इस युवा क्रिकेटर पर रहेगी.
डेवाल्ड ब्रेविस को ‘बेबी एबी’ नाम से भी पुकारा जाता है, क्योंकि उनके खेल में एबी डिविलियर्स की छवि दिखती है. उनके अधिकतर क्रिकेटिंग शॉट एबी डिविलियर्स से मिलते जुलते है. डेवाल्ड ए बी डिविलियर्स को अपना आदर्श मानते हैं. यही नहीं, ए बी डिविलियर्स की जर्सी नंबर को अपना जर्सी नंबर बना लिया. हालांकि, एबी डिविलियर्स की अनुमति से उन्होंने यह सब किया और मैदान में 17 नंबर की जर्सी पहने दिखाई देते हैं. डेवाल्ड बल्लेबाज के साथ एक बेहतर गेंदबाज भी हैं. वे दाहिना हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.