वायरल खबरें

‘आनंद महिंद्रा’ ने कछुए की दोस्ती वाला वीडियो शेयर किया, सभी लोग कछुए की दोस्ती की प्रशंसा कर रहे हैं

खबर शेयर करें

उद्योगपति आनंद महिंद्रा हमेशा की तरह एक बार फिर ऐसी वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें एक कछुआ कैसे दूसरे कछुए की मदद कर रहा है. आपको बता दूं कि आनंद महिंद्रा ऐसे उद्योगपति है, जो ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. आइए जानते है इस वीडियो में ऐसी और क्या खास बात है कि भारत के सबसे बड़े उद्योगपति में से एक ‘आनंद महिंद्रा’ ने ट्विटर पर शेयर किया.

‘आनंद महिंद्रा’ इस वीडियो को देखकर भावुक हो गए

इस वीडियो में आप देखेंगे कैसे कछुआ दूसरे पक्षियों की मदद करने की कोशिश कर रहा है दरअसल एक कछुए का साथी उल्टा हो गया था उसका साथी बहुत देर से सीधा होने की कोशिश कर रहा था जैसे ही बगल में दोस्त को पता चली उसने उसकी ओर बढ़ना चालू कर दिया और अपने दोस्त को सीधा करने की कोशिश की कुछ पल बात कछुए का साथी उठ खड़ा होता है और दोनों साथी आगे बढ़ चलते हैं.
कछुए की दोस्ती वाला वीडियो देखकर आनंद महिंद्रा भावुक हो गए. आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा – ” ‘टर्निंग टर्टल’ मुहावरा का अर्थ है उल्टा फड़फड़ाना. लेकिन इसे देखने के बाद मुझे लगता है कि इसका मतलब किसी जरूरतमंद दोस्त की मदद करना होना चाहिए.  जीवन में सबसे महान उपहारों में से एक है एक दोस्त जो आपको अपने पैरों पर वापस आने और उठने में मदद करता है.
कछुए की दोस्ती वाला वीडियो देखकर लोग खूब शेयर कर रहे हैं और एक से एक कॉमेंट लिख रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा– “काश हम भी एक दूसरे की मदद करते हैं.” एक ने लिखा– “शायद जानवरों से हमें सीख लेने की जरूरत है संकट में एक दूसरे की सहायता कैसे की जाती है”
एक अन्य ने कॉमेंट कर लिखा– “साथी हाथ बढ़ाना साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला थक जाएगा मिलकर बोझ उठाना साथी हाथ बढ़ाना.”
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *