भारत वायरल खबरें

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने पीएम मोदी की कार्बन न्यूट्रल परियोजना, ट्विटर अकाउंट पर साझा की

खबर शेयर करें

उद्योगपति आनंद महिंद्रा अपने टि्वटर हैंडल पर एक से एक पोस्ट शेयर करते हैं, जो काफी मजेदार होती है. कई लोग उनसे हमेशा यही पूछते रहते हैं कि महिंद्रा सर आप कहां से इस तरह की पोस्ट लेकर आते हैं. फिर से एक पोस्ट उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया, जहां पर कार्बन न्यूट्रल विलेज के बारे में बताया. आइए जानते हैं, महिंद्रा कंपनी के एमडी आनंद महिंद्रा ने क्या कहा.

आनंद महिंद्रा ने कार्बन न्यूट्रल परियोजना को बढ़ावा देने की बात कही

आनंद महिंद्रा ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक ट्वीट को ट्वीट करते हुए लिखा कि “इस तरह जलवायु परिवर्तन से लड़ें और कार्बन न्यूट्रल बनें: कदम दर कदम, पंचायत दर पंचायत.” उन्होंने ग्रीन बेल्ट के प्रेसिडेंट एरिक सोलहेम के ट्वीट को रिट्वीट किया था. बता दे की एरिक सोलहेम ने भी इस परियोजना की तारीफ की और लिखा – “जम्मू और कश्मीर में पल्ली भारत की ‘पहली ‘कार्बन न्यूट्रल पंचायत’ बन गई. कार्बन न्यूट्रल बनकर गांव देश को राह दिखाता है. एक बड़ा सोलर प्लांट ऊर्जा प्रदान करता है.”
पोस्ट लिखते वक्त, शेयर किए गए आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर 7 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं और 115 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किए है. आपको बता दूं कि उनकी हर एक पोस्ट वायरल हो जाती है क्योंकि ट्विटर पर उन्हें 90 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
गौरतलब है, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले पहुंचे थे जहां पर कार्बन न्यूट्रल परियोजना का शुभारंभ किया. यही नहीं, पीएम मोदी ने कृषि क्षेत्र में भी सोलर पावर के इस्तेमाल करने की बात कही. पल्ली पंचायत के प्रतिनिधि ने पल्ली में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *