लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को थल सेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया है. वे 1 मई 2022 को भारतीय सेना के उप प्रमुख के तौर पर अपना पदभार संभालेंगे. सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने लेफ्टिनेंट बीएस राजू को उप सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किए जाने पर बधाई दी. वर्तमान में भारतीय सेना के उप प्रमुख मनोज पांडे 1 मई को भारतीय थल सेना के चीफ के तौर पर कार्यरत होंगे.
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू वर्तमान में डीसी मिलिट्री ऑपरेशंस की कमान संभाल लें उनकी नियुक्ति को बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है ऐसे अधिकारी को भारतीय सेना के उप प्रमुख बनाया जाएगा जो सेना में कमांडर नहीं है.
एएनआई के हवाले से खबर मिली कि सरकार ने मनोज पांडे को अगले सेना अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया. आपको बता दें कि मनोज पांडे 1 मई को 29वें सेना प्रमुख के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे, क्योंकि जनरल मुकुंद नरवणे का 30 अप्रैल तक कार्यकाल रहेगा. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे थल सेनाध्यक्ष के तौर पर पद ग्रहण करने वाले पहले इंजीनियर होंगे, अब तक कोई भी इंजीनियर थल सेनाध्यक्ष नही बन पाया.
गौरतलब है, उसी दिन लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भी अपना पदभार संभालेंगे. नरवर ने 30 अप्रैल को अपना 28 महीने का कार्यकाल पूरा करेंगे.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.