भारत

आईएएस टीना डाबी ने सोशल मीडिया पर अपना प्रोफाइल फोटो बदला, लोग उन्हे जमकर ट्रोल कर रहे हैं

खबर शेयर करें

20 अप्रैल को टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे से शादी की और 22 अप्रैल को उनका रिसेप्शन हुआ था. दोनों की शादी बौद्ध रीति रिवाज से हुई थी. दोनों शादी और रिसेप्शन में बेहद खुश नजर आ रहे थे. उनके शादी और रिसेप्शन में एक से एक दिग्गज सेलिब्रिटी ने शिरकत ली और साथ ही देश के बड़े बड़े अफसर भी पहुंचे थे. हालांकि, उनकी शादी देखकर कई लोगों को राश नही आ रही है. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है.

Image source: Twitter/Tina dabi
23 अप्रैल को टीना डाबी ने ट्विटर अकाउंट पर नया प्रोफाइल पिक लगाया है, जिसमें उनके पति प्रदीप गवांडे साथ में बैठे दिखाई दे रहे हैं. टीना ने अपनी इस तस्वीर को #NewProfilePic लिखकर ट्वीट किया. दोनों ने सफेद कलर की पोशाक पहने हुई है. एक तरफ टीना डाबी सफेद साड़ी में बेहद सुंदर दिखाई दे रही है, वहीं प्रदीप गवांडे भी अच्छे लग रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

उनके इस नए प्रोफाइल पिक पर अभिनव तिवारी नामक यूजर ने कमेंट किया– “वह सब तो ठीक है पर यह महात्मा गौतम बुध प्रतिमा की जगह भीमराव अंबेडकर की फोटो…!!.. यह कौन सी वाली बहुत पद्धति है.” एक ने लिखा– “शादी के बाद सफेद साड़ी कौन पहनता है, भाई!”
एक यूजर ने तो शब्द की सीमा ही लांघ दी लिखा कि “देखते हैं, कितना दिन साथ में फोटोबाजी होता है, एक तो पहले देखा एक अभी और आगे का पता नहीं.” एक अन्य ने लिखा– “ऐसी पढ़ाई का क्या फायदा.” हालांकि, जितना उन्हें ट्रोल किया गया उतना ही लोग बधाई भी दे रहे .हैं एक यूजर ने लिखा– “बधाई हो गवाडे जी को” एक अन्य ने लिखा– “बधाई हो आप दोनों को.” अब तक उन्हें 77 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और 3,730 रिट्वीट किया गया. आपको बता दूं कि सोशल मीडिया को उनकी काफी फैन फॉलोइंग है. ट्विटर पर उनके चार लाख के करीब फॉलोअर है.
सोशल मीडिया पर तर्क वितर्क तो चलता ही रहता है, लेकिन लोगों को किसी के निजी मामले में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए. पुलिस को इस तरह के कमेंट पर सख्त एक्शन लेना चाहिए. आपको जानकारी के लिए बता दूं कि दोनों की यह दूसरी शादी है. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की उम्र में 13 साल का अंतर है, जिस कारण लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *