पेसर उमरान मलिक ने गुजरात के खिलाड़ियों को एक न चलने दी
तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने गुजरात टाइटंस के पांच बल्लेबाजों को अकेले समेटा उन्होंने तेज गेंदबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का पहला शिकार किया तबला में दिख रहे और आईपीएल 2022 के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा. उसके बाद रिद्धिमान साहा को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जो सबसे खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे. परंतु इमरान मलिक के घातक गेंदबाजी के कारण उन्हें आउट होना पड़ा रिद्धिमान साहा ने इस आदेश के खिलाफ 38 गेंदों में 66 रन की पारी खेली वह भी 178.95 के स्ट्राइक रेट से. डेविड मिलर भी इमरान मलिक के चपेट में आ गए और उनका बल्ला शांत रहा उमरान मलिक ने अभिनव मनोहर को सुमित पर आउट किया इमरान मलिक ने अपने पारी के 4 ओवर फेंके और 5 विकेट अपने नाम किया.
I may need your help. I’ve been doing research on gate io recently, and I’ve tried a lot of different things. Later, I read your article, and I think your way of writing has given me some innovative ideas, thank you very much.