दोस्तों, अगर आप पार्ट टाइम घर बैठे कुछ पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो तो ये एप्लीकेशन आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इस एप्लीकेशन में कुछ करना नहीं है मस्ती–मस्ती में ढेर सारे पैसे कमा सकते हो, लेकिन प्रॉब्लम यह है कि कुछ लोग इस एप्लीकेशन के बारे में ज्ञान तो ले लेंगे लेकिन डाउनलोड कोई नहीं करता. अगर आप इस एप्लीकेशन को सचमुच में डाउनलोड करते हो तो वाकई में अच्छे पैसे कमा पाओगे. आइए इस एप्लीकेशन को कैसे यूज करना है, इस ऐप से पैसे कैसे कमाया जाता है, इन सारी चीजों का जवाब यहां पर मिलने वाला है.
पॉकेट मनी एक अर्निंग एप्लीकेशन है, जहां पर कुछ एप्लीकेशन को डाउनलोड करके प्रतिदिन ₹7000 तक कमा सकते हैं. कुछ आसान से टास्क होते हैं, जिसे आपको पूरा करना होता है. इस ऐप में आपको ढेर सारी ऑफर्स मिलेंगे और उन ऑफर्स का लाभ उठाएं. यही नहीं, इस एप्लीकेशन के कमाए हुए पैसे से आप अपने मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं, मूवीस टिकट बुक करें और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन को कितना लोग चाहते हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि अब तक पॉकेट मनी ऐप को एक करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. इस ऐप को 3 जुलाई 2014 को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था. अगर इस ऐप की रेटिंग की बात करें तो 5 में से 4.3 है.
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा–
Step 1– सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा.
Step 2– ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स में pocket money app सर्च करें.
Step 3– उसके बाद pocket money ऐप शो होगा, जैसा नीचे दिए हुए फोटो में दिख रहा होगा. उसके बाद इंस्टॉल के आइकन पर क्लिक करना होगा.
Step 4– कुछ देर इंतजार करें, क्योंकि इस ऐप को इंस्टॉल होने में थोड़ा टाइम लगता है.
Step 5– उसके बाद नीचे दिए गए फोटो जैसा इंटरफेस दिखाई देगा. अब आप open के आइकन पर क्लिक करें.
इस ऐप में अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए पॉइट्स को ध्यान से पढ़ना होगा कोई जल्दबाजी ना करें, वरना थोड़ा सा मिस्टेक आपका अकाउंट में प्रॉब्लम ला सकता है. कभी कभार गलती हो जाने पर ऐप के द्वारा ब्लॉक कर दिया जाता है.
० पॉकेट मनी ऐप को ओपन करें. उसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुलेगा, जैसे नीचे के इमेज में दिख रहा होगा.
० उसके बाद आप accept & continue पर टिक करें और आगे बढ़े.
० Allow pocket money to access your accounts को अगर allow करना चाहते हैं तो allow कर सकते हैं, वरना Don’t allow पर क्लिक करें. अगर आप allow करते हैं तो इससे यह फायदा होगा कि आपके contact में जिसने भी इस ऐप को डाउनलोड किया है, सभी की लिस्ट शो होगी.
० Allow pocket money to make and manage phone calls इसे भी allow करें या Don’t allow करें, यह आपकी मर्जी.
० Allow pocket money to access this device locations अगर आप इस ऐप को यूज करते समय लोकेशन ऑन करना चाहते हैं तो while using this app पर क्लिक करें या अगर सिर्फ अभी के लिए लोकेशन एलाऊ करना चाहते हैं तो only this time पर क्लिक करें. अगर आप लोकेशन को allow नहीं करना चाहते तो Don’t allow के आइकन पर क्लिक करें.
० नीचे तीन बिंदु शो कर रहा होगा, उसे आप स्क्रॉल करें और आगे बढ़े.
० उसके बाद आपको मोबाइल नंबर इंटर करना होगा. कुछ पल बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को सबमिट करें. इस बात का ख्याल जरूर रखें कि आज जब भी अकाउंट बनाएं, उसी नंबर से बनाए जो नंबर आपके मोबाइल में मौजूद हो, वरना बाद में प्रॉब्लम का सामना करना होगा.
० उसके बाद एडिट के आइकन पर क्लिक करें. यहां पर आपको अपना नाम, जन्म तारीख, लिंग fill करना होगा. उसके नीचे आपको ईमेल भी फील करना होगा, जिसे verify करना होता है. ईमेल verify करने के लिए, आपके ईमेल पर ‘confirm your email’ का मैसेज आएगा. उस पर क्लिक करें, अब आपका अकाउंट पूरी तरह से तैयार हो गया है.
इस ऐप में पैसे कमाने के कई तरीके हैं, आप अपनी सुविधा के अनुसार उस मेथड का यूज़ करें और पैसे कमाए.
हर एक अर्निंग एप में रेफर एंड अर्न का ऑप्शन रहता है इस ऐप के हौंडा नेवी ऑफिसर यूजर्स को उपलब्ध कराया है परंतु अगर ऑफ रेफरल लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हो तो वह लिंक कभी कभार ओपन नहीं होता है. यह फीचर भले इस ऐप में शो हो रहा है परंतु यूजर इसका पूर्ण रूप से लाभ नहीं ले पा रहे हैं आपको बता दूं कि रेफर एंड फीचर के जरिए 1 दिन में ₹160 तक कमा सकता है यह तभी संभव होगा जब आपका नेटवर्क हो साथी आपका भाग साथ दें वरना कभी कबार लिंक नहीं ओपन होगा जिसका आपके फ्रेंड या रिश्तेदार इस ऐप को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे और आपको कम अर्निंग देखने को मिलेगी.
इस ऐप में गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते हो परंतु इससे बहुत कम नहीं होती है हालांकि अगर आप गेम के शौकीन हैं तो इस फीचर का यूज कर सकते हैं जिससे गेम खेलते खेलते आप कुछ पैसे अपने अकाउंट में जोड़ सकते हैं.
इस विचार की मदद से आप बहुत पैसे कमा सकते हो लेकिन इसकी कुछ क्राइटेरिया है अगर आप उस क्राइटेरिया को फॉलो करोगे तभी पैसे अपने अकाउंट में प्राप्त करोगे ऑफर्स के सेक्शन पर क्लिक करेंगे आपको कुछ एप्स को इंस्टॉल करने के लिए कहा जाएगा हर एक ऐप से अलग-अलग अरनी होगी आप जितना ज्यादा ऐप को इंस्टॉल करोगे उतना आप पैसे कमा पाओगे.
इस ऐप में अलग-अलग ऑफर चलता है एक लिमिटेड टाइम ऑफर शो करेगा जहां पर आपको फिक्स्ड टाइम के अंदर कुछ ऐप्स को डाउनलोड करना होता है. अगर नहीं करते हैं तो वह वहां से डोमेटिक हट जाता है समय-समय पर लिमिटेड टाइम ऑफर के आइकन पर क्लिक करते रहता कि आपको पता चल सके कि कब तक इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आप जल्द से जल्द ज्यादा पैसे कमाना चाहते हो तो इस 2nd पर क्लिक करें जहां पर आपको एक एक ऐप डाउनलोड करने पर ढेर पैसे मिलते हैं यह फीचर काफी ज्यादा पॉपुलर है.
इस पिक्चर में आपको फेंटेसी ऐप को डाउनलोड करना होता है जहां पर आपको अच्छी अधिक देखने को मिलेगी परंतु इस बात का ख्याल जरूर है कि कौन सी एप्लीकेशन अच्छी है कौन नहीं इसका चुनाव आपको स्वयं करना होगा वरना आपका डाटा चोरी हो सकता है.
यह फीचर भी यूजर्स को काफी पसंद आती है. यह आपको नई नई ऐप को recommend करती है और उस ऐप को डाउनलोड करके बेहतरीन अर्निंग कर सकते हैं.
Note: इस बात का ख्याल अवश्य रखें, जब तक आपको ₹20 से ज्यादा अर्निंग नहीं होती है, तब तक आप अपने अकाउंट में पैसे withdrawal नहीं कर सकते.
ऐसी ही जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!