आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में शामिल होना विश्व के हर एक क्रिकेटर का सपना होता है सभी क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं लेकिन यह सपना किसी किसी का ही पूरा होता है ऐसे ही भारत के सुरेश प्रभूदेसाई हैं उसी ने आईपीएल 2022 में एक बड़ी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में जगह दी, जिससे वह काफी खुश नजर आ रहे हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं, कैसे सुयश प्रभुदेसाई आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में शामिल हुए.

|
Image source: Instagram/suyash prabhudessai
|
सुयश प्रभूदेसाई बायोग्राफी। सुयश प्रभूदेसाई कौन है ?
सुयश प्रभूदेसाई एक भारतीय क्रिकेटर है जो मुख्य रूप से बल्लेबाजी करते हैं उनका जन्म 6 दिसंबर 1997 को भारत देश में हुआ था उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. उन्होंने इसी कला को अपने जीवन में उतार लिया. सुयश दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और साथ ही अगर टीम की ओर से गेंदबाजी की जरूरत हो तो उसके लिए भी तैयार रहते हैं. वे गेंदबाजी भी दाएं हाथ से ही करते हैं.
सुयश प्रभुदेसाई को आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा
 |
Image source: Instagram/suyash prabhudessai |
आपको बता दूं कि सुयश गोवा राज्य में डोमेस्टिक मैच खेलते हैं. उन्होंने 28 फरवरी 2017 को विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. वे रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं. विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसको देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने बेड़े में शामिल कर लिया. आईपीएल 2022 में सुयश को रॉयल चैलेंजर्स जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में खरीदा, जहां पर एक से बढ़कर एक धुरंधर क्रिकेटर है. हालांकि, बेंगलुरु की टीम ने उन्हें बेस प्राइस(20 लाख रुपए) में खरीदा. सुयश आईपीएल में खेलेंगे, तो उन्हें बड़े बड़े क्रिकेटर से काफी कुछ सीखने को मिलेगा और उनका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा.
गौरतलब है, सुयश प्रभूदेसाई ने अपना पहला मैच 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला, जहां पर 34 रन बनाए वो भी 188.89 के स्ट्राइक रेट से. उन्होंने उस दौरान 5 चौका और एक लंबा छक्का जड़ा था.