सोनबरसा गांव में गर्म तेल गिरने से एक बच्ची झुलस गई जिसके बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में बच्ची को एडमिट किया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
यह दुर्घटना रविवार की सुबह हुई थी
भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में गर्म तेल गिरने से एक बच्ची झुलस गई, जिसके बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां बच्ची का इलाज(treatment) हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, बच्ची बिहिया थाना क्षेत्र के तेहरा गांव निवासी शुकुल शाह की 1 वर्षीय बच्ची सुकु कुमारी है. परिजनों के मुताबिक, यह दुर्घटना बच्ची के ननिहाल सोनवर्षा गांव में हुई थी. रविवार की सुबह रसोई में कराही में गर्म तेल रखा हुआ था, तभी वह खेलते खेलते वहां पहुंच गई, जहां खेलने के दौरान कराही में रखा गर्म तेल उसके शरीर पर जा गिरा. इसके बाद बच्ची जोर जोर से रोने लगी तभी परिजनों ने आनन-फानन में आरा के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां अभी भी उसका इलाज चल रहा है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें–
I am a website designer. Recently, I am designing a website template about gate.io. The boss’s requirements are very strange, which makes me very difficult. I have consulted many websites, and later I discovered your blog, which is the style I hope to need. thank you very much. Would you allow me to use your blog style as a reference? thank you!