दुर्घटना भारत

भोजपुर: 18 वर्षीय युवती ने पंखे से लटककर खुदकुशी किया

खबर शेयर करें

खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन भारत में हर जगह खुदकुशी करने का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. सबसे ज्यादा खुदकुशी, युवाओं के द्वारा किया जा रहा है. बिहार के भोजपुर के नवादा थाना अंतर्गत मौला बाग स्थित गायत्री मंदिर के पास एक लड़की ने खुदकुशी किया.

माता पिता घर से बाहर गए थे

सूत्रों के मुताबिक, मृतका के पिता घर से हमेशा की तरह करमन टोला में हार्डवेयर की दुकान पर गए हुए थे और मां व भाई बहन कोलकाता में रिश्तेदार के यहां गृह प्रवेश में गए थे, जिस कारण युवती ने खुद को अकेला पाकर इस घटना को अंजाम दिया. मृतका के पिता शनिवार को रात 9 भर जब काम से लौटे तो देखा कि दरवाजा बंद है. उन्होंने जल्दी से अपने भतीजे के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा और पाया कि उनकी बेटी ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी.


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बताया जाता है कि मृतिका का आरा के मौलाबाग में रहने वाले चंद्रप्रकाश मिश्रा की 18 वर्षीय पुत्री सुरभि कुमारी थी, जिसने अपने दुपट्टे को गले में लगाकर पंखे से खुदकुशी किया. सुरभी कुमारी के एक भाई व एक बहन है जो गृह प्रवेश में कोलकाता गए थे. सुरभी कुमारी ग्रेजुएशन पार्ट 2 की छात्रा थी. वहीं, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है. नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को बरामद करके आरा के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आखिर सुरभि कुमारी ने खुदकुशी क्यों किया, अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. उनके पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है. हालांकि, दरवाजा बाहर से बंद था, जिस कारण ये हत्या भी हो सकता है. पुलिस दोनो एंगल से जांच में जुटी है.

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *