जीवनी भारत

अंकिता अग्रवाल के बारे में जाने, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2021 में दूसरा स्थान प्राप्त किया

खबर शेयर करें

यूपीएससी में कई छात्र ऐसे होते हैं, जिन्हें अच्छी रैंक ना मिलने की वजह से दोबारा एग्जाम देने की कोशिश करते हैं. उसी तरह यूपीएससी परीक्षा 2021 की सेकंड टॉपर अंकित अग्रवाल ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2019 में 236 वी रैंक हासिल किया था परंतु वे नाखूश नजर आई और फिर से एग्जाम देने की ठानी.

अंकिता अग्रवाल बायोग्राफी। Ankita agarwal ias biography in hindi

अंकित अग्रवाल यूपीएससी परीक्षा 2021 में सेकंड टॉपर रही है. उनका जन्म कोलकाता में हुआ था. हालांकि, उनके पिताजी बिहार के रहने वाले हैं परंतु पिछले कई सालों से कोलकाता में रह रहे हैं.

 
उन्होंने शुरुआती पढ़ाई लिखाई प्राइवेट स्कूल से किया है. उसके बाद वर्ष 2014 में ग्रेजुएशन के लिए संत स्टीफेंस कॉलेज में नामांकन लिया. अंकिता का ग्रेजुएशन में ऑनर्स सब्जेक्ट इकोनॉमिक्स था क्योंकि उन्हें इस सब्जेक्ट में ज्यादा रुचि थी, जिसके चलते वर्ष 2017 में अच्छे नंबर से पास भी हुई. उसके बाद उन्होंने 1 साल तक dalberg में जॉब किया और वर्ष 2018 में 1 साल के अंदर जॉब छोड़ दिया. उसके बाद उन्हें सिविल सर्विस में इंटरेस्ट आया और preparation चालू कर दी. वर्ष 2020 में जब यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2020 का रिजल्ट आया तो वह काफी खुश नजर आई. परंतु वे rank से असंतुष्ट थी क्योंकि उनका 236वां रैंक आया था. उन्होंने फिर से एग्जाम देने की ठानी फिर से जी– तोड़ मेहनत किया और इसका नतीजा यह हुआ कि यूपीएससी सिविल सर्विस एक्जाम 2021 में ऑल इंडिया रैंक 2 आया.
 

मीडिया से बातचीत के दौरान कहा 

ANI से बातचीत के दौरान कहा की, “मुझे विकास अर्थशास्त्र में रुचि है और मैं भी जमीनी स्तर पर काम करना चाहती थी. मुझे इस पर और अधिक ध्यान देने का अवसर मिलेगा, आईएएस में.”
 
उन्होंने आगे कहा, “यह मेरा तीसरा प्रयास है, मेरे पहले प्रयास में, कम समय था इसलिए मैं ज्यादा कवर नहीं कर सकी. मेरे दूूसरे प्रयास में,  परिश्रम में कमी थी, लेकिन मैंने शुक्र है कि अपने तीसरे प्रयास में इसे पूरा कर लिया. मैंने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ दिया है क्योंकि वे बहुत विचलित करने वाले हैं. UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए उनकी रणनीति के बारे में पूछे जाने पर, AIR 2 अंकिता अग्रवाल ने कहा, “रणनीति से अधिक, मुझे लगता है कि अगर कोई सिविल सेवक बनना चाहता है, तो उन्हें अपनी प्रेरणा के बारे में बहुत स्पष्ट होना चाहिए क्योंकि केवल यही आपको आगे बढ़ाएगी। मुश्किल दिनों में। संगति महत्वपूर्ण है.”
 
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

ये भी पढ़ें –

Gamini singla ias biography in hindi। गामिनी सिंगला बायोग्राफी

श्रुति शर्मा बायोग्राफी। Shruti sharma biography in hindi


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *