भोजपुर में राहगीर को अनियंत्रित वाहन के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसका खासा असर बच्चों पर पड़ रहा है, क्योंकि अनियंत्रित वाहन के चलते कई बच्चे हादसे का शिकार हो रहे है. सोमवार को भी 6 वर्षीय बच्चे को बाइक सवार युवक ने रौंद डाला, जिससे बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
खेलने के दौरान यह हादसा हुआ था
जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब बच्चा खेल रहा था उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने बच्चे को टक्कर मार दी, जिसके बाद बच्चा जख्मी हो गया. जब माता-पिता को यह बात पता चली, तब तक बाइक सवार युवक फरार हो गया. उसके बाद परिजन ने आनन-फानन में बच्चे को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर बच्चे का इलाज चल रहा है.