भोजपुरी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में दंपति समेत 7 लोग जख्मी जिसके बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक पक्ष के 4 लोगों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है
सूत्रों के मुताबिक, भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के काकन डिहरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के दंपति समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वही, दूसरे पक्ष के तीन लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. उसके बाद एक पक्ष के चार लोग को आरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जबकि दूसरे पक्ष के 3 लोगों का गांव में ही निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, एक पक्ष के का काकन डिहरा गांव के बसवरी राम, उनकी पत्नी जमुना देवी है और उनके दो बेटे श्रीराम व भगवान राम शामिल है, जबकि दूसरे पक्ष के लोगो के बारे में जानकारी प्राप्त नही हुई.
भगवान राम ने मीडिया से बातचीत में अपना पक्ष रखा
भगवान राम ने बताया कि उनके जमीन का बटवारा लग चुका है लेकिन उनके चाचा द्वारा उनके हिस्से की जमीन में समान को रख दिया गया था. जब उन्होंने इसका विरोध किया कि आप सामान हटा लें मैं अपना घर बनाऊंगा. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग उनके घर में आ पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. फिर उनके परिवार के साथ भीड़ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.