भोजपुर में आपको प्रतिदिन जुर्म की खबरे सुनने को मिलते होंगे, कभी पति ने पत्नी को मारा, तो कोई पत्नी ने सास ससुर को मारा या कभी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई. फिर से एक गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर गोली चली, जिससे इलाके में सनसनी मच गई.
बताया जाता है कि भोजपुर के चरपोखरी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार की शाम बंदूके गरजी, जिस कारण पूरे इलाके में डर का माहौल छा गया.
मृतक भोजपुर के चरपोखरी थाना अंतर्गत गांव का रहने वाला है, जो स्वर्गीय मुंशी प्रसाद के पुत्र बैजनाथ प्रसाद है. बैजनाथ प्रसाद की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है. उनके पुत्र सूर्य को भी गोली लगी और घायल हो गए. वही, एक महिला भी घायल हुई है, जिसका नाम कमला देवी है. घायलों का आरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मृतक के शव का पोस्टपार्टम होगा
आपको बता दूं कि यह घटना चरपोखरी रोड पर हुई थी अगल-बगल लोगों ने बताया कि खेत पटवन के लिए लड़ाई हुई थी परंतु किसी को नहीं पता था कि गोली चलेगी. स्थानीय लोगों की मानें तो बंदूके सिर्फ डराने धमकाने के लिए प्रयोग किए जा रहे थे, परंतु अचानक जब उन्हें खबर मिली की गोली फायरिंग में एक की मौत हो गई तो पूरा इलाका में सनसनी फैल गया. पुलिस को जैसे ही गोलीबारी की सूचना मिली तो फौरन अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.